होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Van Vihar National Park Bhopal : जल्द आएंगे भेड़िये, जंगली कुत्ते और कई नए मेहमान

Van Vihar National Park Bhopal : जल्द आएंगे भेड़िये, जंगली कुत्ते और कई नए मेहमान

भोपाल। राजधानी के वन विहार नेशनल पार्क में 10 भेड़िए, जंगली बिल्ली और डॉग के लिए बाड़े तैयार हो गए हैं। ये 10 नए मेहमान जून के आखिरी में या जुलाई में विशाखापट्टनम के वाइजेग जू से वन विहार लाए जाएंगे। इसके बाद इन नए मेहमानों के दीदार हो सकेंगे। एनिमल एक्सचेंज के तहत जंगली जानवरों की अदला-बदली होगी।

आंध्रप्रदेश सरकार से अनुमति मिलते ही आएंगे जानवर 

वन विहार के असिस्टेंट डायरेक्टर एसके सिन्हा ने बताया कि उनकी टीम पहले ही वाइजेग जू होकर आ चुकी है। उन्होंने बताया कि 10 जानवरों के बदले वाइजेग जू को दो टाइगर और दो लेपर्ड दिए जाएंगे। एनिमल एक्सचेंज के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेएडए) से अप्रूवल मिल चुका है। अभी आंध्रप्रदेश सरकार की कुछ मामलों में अनुमति मिलना बाकी है,  जिनके मिलते ही जानवरों की अदला-बदली हो सकेगी। 


संबंधित समाचार