होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Lok Sabha Elections 2024 : टीआई पर भड़के शिवराज व पटवा कांग्रेस ने आयोग से की शिकायत

Lok Sabha Elections 2024 : टीआई पर भड़के शिवराज व पटवा कांग्रेस ने आयोग से की शिकायत

भोपाल। रायसेन जिले के मंडीदीप स्थित सतलापुर में एक जनसभा के दौरान रात 10 बजे माइक बंद कराने वाले एक पुलिस अधिकारी पर लाेकसभा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा भोजपुर के विधायक सुरेंद्र पटवा अचानक भड़क गए। 


विधायक पटवा ने तो यहां तक धमकी दे दी कि ऐसे जगह फिंकवा देंगे कि मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, बाद में पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें संभाल लिया। चौहान ने कहा कि अभी 10 नहीं बजे हैं तो माइक क्यों बंद करा रहे हैं? कांग्रेस पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।  दरअसल, विदिशा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम चौहान रायसेन जिले के सतलापुर में जनसभा में शामिल होने पहुंचे थे। उस समय जनसभा चरम पर थी कि अचानक सतलापुर के टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर ने माइक बंद करा दिया। उनका कहना था कि चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि रात 10 बजे के बाद माइक नहीं बजेगा। चौहान ने कहा कि अभी 10 नहीं बजे हैं, 10 मिनट बाकी हैं। ऐसे में माइक कैसे बंद करा सकते हैं। बाद में हालांकि, माइक शुरू होने से उनकी जनसभा आसानी से संपन्न हो गई। इस बारे में रायसेन एसपी विकास सहवाल ने कहा कि अभी मेरे पास कोई िशकायत नहीं आई है। शिकायत आने के बाद कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर से चर्चा कर कार्रवाई करेंगे। 


संबंधित समाचार