राहुल टेभरे, बालाघाट : मध्यप्रदेश पुलिस को नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से सक्रिय और 29 लाख के इनामी नक्सली दीपक ने अपने साथी रोहित के साथ सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दीपक को मध्यप्रदेश का आखिरी सक्रिय नक्सली माना जा है। दोनों नक्सलियों ने कोरका स्थित CRPF कैंप में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया।
कौन है नक्सली दीपक?
दीपक मूल रूप से बालाघाट जिले के पालागोंदी गांव का निवासी है और कई सालों से नक्सली संगठन के मलाजखंड दलम में सक्रिय था। सुरक्षा एजेंसियों की लगातार बढ़ती दबिश और पुलिस के ऑपरेशन से परेशान होकर दीपक ने हथियार छोड़ने का फैसला लिया।
पुलिस की बड़ी जीत
मध्यप्रदेश पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान से पिछले सालों में नक्सली गतिविधियों को काफी हद तक सीमित कर दिया गया है। ऐसे में दीपक और उसके साथी का सरेंडर नक्सल सफाई अभियान को बड़ी मजबूती देता है। अधिकारियों का मानना है कि इस आत्मसमर्पण से क्षेत्र में सक्रिय नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।