रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसे का शिकार होने के चलते 3 लोगों की दुखद मौत हो गई। तीनों लोग आपस में रिश्तेदार थे और कमलेश के गांव भुनगांव से लखवार की ओर जा रहे थे। इस दौरान बाइक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
कोनिया गांव के पास देर शाम हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक, जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के जवा रोड में कोनिया गांव के पास देर शाम बाइक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमे एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।
पुलिस के मृतकों की पहचान
पुलिस के मृतकों की पहचान कमलेश कोल (20 वर्ष), निवासी भुनगांव; करण कोल (25 वर्ष), निवासी लखवार और सुनीता कोल (40 वर्ष), निवासी लखवार के रूप में की है। साथ ही हादसे के बाद से मौके से फरार आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।