होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बस्तर ओलंपिक का आज से आगाज़, जगदलपुर में होगा बड़ा आयोजन, 500 सरेंडर नक्सल सहित 3 हजार खिलाड़ी होंगे शामिल...

बस्तर ओलंपिक का आज से आगाज़, जगदलपुर में होगा बड़ा आयोजन, 500 सरेंडर नक्सल सहित 3 हजार खिलाड़ी होंगे शामिल...

Bastar Olympics 2025: छत्तीसगढ़ में खेल और संस्कृति के संगम बस्तर ओलंपिक 2024 का आज से औपचारिक शुभारंभ हो रहा है। इस आयोजन का मकसद बस्तर के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना, युवा प्रतिभाओं को मंच देना और समाज में आपसी सौहार्द को मजबूत बनाना है। संभाग स्तरीय खेल मुकाबले 11 से 13 दिसंबर तक जगदलपुर में आयोजित होंगे। इसमें जिले के विभिन्न स्तरों पर चयनित करीब 3,000 विजेता खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं, जो अलग-अलग पारंपरिक और आधुनिक खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से बड़ी सहभागिता:

इस बार बस्तर ओलंपिक का एक खास पहलू यह है कि इसमें करीब 500 नक्सल पीड़ित और पुनर्वासित नक्सली भी प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। इन खिलाड़ियों के खेल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में लौटने की पहल को प्रशासन और खेल संगठन बड़ी सकारात्मक कदम के रूप में देख रहे हैं।

जगदलपुर बनेगा खेल गतिविधियों का केंद्र:

संभाग स्तरीय आयोजन के दौरान जगदलपुर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ होंगी, जिनमें गेंड़ी, फुगड़ी, कबड्डी, खो-खो, तीरंदाजी, रस्साकसी सहित और अन्य पारंपरिक खेल शामिल हैं। स्थानीय समुदाय, खिलाड़ियों और प्रशासन की संयुक्त तैयारियों से जगदलपुर इन तीन दिनों तक खेलों का केंद्र बना रहेगा। बस्तर ओलंपिक के लक्ष्य, पारंपरिक खेलों को संरक्षित करना, नए खिलाड़ियों को अवसर देना, नक्सल प्रभावित युवाओं को सकारात्मक दिशा देना और सामाजिक एकता को मजबूत करना बस्तर ओलंपिक हर साल की तरह इस बार भी खेल, संस्कृति और सामाजिक एकता का बड़ा मंच बनने जा रहा है।


संबंधित समाचार