राजेश सोनी, डबरा : पौष मास की संकष्टी चतुर्थी पर सोमवार को डबरा स्थित बाबा देवधनी सरकार मंदिर में आस्था और भक्ति का भव्य समागम देखने को मिला। वर्ष की अंतिम संकष्टी चतुर्थी होने के कारण सुबह से ही मंदिर परिसर भक्तों की विशाल भीड़ से भर गया। दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा देवधनी के दरबार में अर्जी लगाई और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
सजाया गया मंदिर परिसर
मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां भक्ति गीतों, मंत्रोच्चार और हनुमान चालीसा के पाठ से वातावरण दिव्यता से सराबोर रहा। आयोजन की शुरुआत अखंड रामायण पाठ से हुई, जिसे ग्राम चांदपुर निवासी मानसिंह रावत ने अपने सुपौत्र प्राप्ति के उपलक्ष्य में कराया।
बनाया नया रिकॉर्ड
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस बार संकष्टी चतुर्थी पर श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया। “देवधनी बाबा की हुई सब पर मर्जी” का जयघोष पूरे दिन गूंजता रहा। ढोल-नगाड़े, भक्तजनों की टोलियों के नारों और प्रसाद वितरण से पूरा क्षेत्र उत्साह और भक्ति से आलोकित रहा। शाम को विशाल हवन, पूर्णाहुति और महा-भंडारे के साथ आयोजन का भव्य समापन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में मंदिर के महंत रुद्र आदित्याज महाराज (राला साहब) का सान्निध्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
यह पूरा आयोजन देवधनी समाज सेवा एवं शिक्षा समिति, रावत (जादौन) समाज चांदपुर तथा व्यवस्थापक राला साहब सहित समस्त भक्तगण के सहयोग से संपन्न हुआ। आयोजन समिति में प्रमुख रूप से जगन्नाथ रावत, मानसिंह रावत, नारायण दास रावत, प्रभुदयाल रावत, हरि शंकर रावत, प्रेम नारायण रावत, मनोज रावत, छायांश रावत आदि सक्रिय रहे। भक्तजन बाबा के चरणों से इस विश्वास के साथ लौटे कि आने वाली संकष्टी चतुर्थी उनके जीवन में शांति, सुख और उन्नति लेकर आएगी। उमड़ी अभूतपूर्व भीड़ ने साबित कर दिया कि श्रद्धा का प्रवाह आने वाले वर्षों में और भी बढ़ेगा।