सतना : मध्य प्रदेश के सतना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां गाय का दूध पीने से 6 लोग बीमार हो गए। सभी लोगों को दूध पीने के बाद उल्टी-दस्त और पेट में तेज दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके बाद उन्हें आनन फनना में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सभी की हालत फ़िलहाल ठीक बताई जा रही है।
रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र का मामला
मामला सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के लामी करही गांव का है। जहां एक गाय के बच्चा देने के बाद का पहला दूध (खीस) पीने से एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। उनको तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग की पुष्टि की।
सभी को निगरानी में रखा गया है
सभी को पहले रामपुर बघेलान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर रीवा के संजय गांधी चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि जितेंद्र दुबे का परिवार फ़िलहाल ठीक है, लेकिन सभी को निगरानी में रखा गया है।