होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

shop fire : कानपुर कपड़े के होलसेल मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 800 दुकानों को लिया चपेट में अरबों का हुआ नुकसान

shop fire : कानपुर कपड़े के होलसेल मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 800 दुकानों को लिया चपेट में अरबों का हुआ नुकसान

shop fire :  उत्तरप्रदेश के कानपुर में कपड़ों के होलसेल मार्केट में बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी है आग ने 800 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके कारन अरबों रूपये का नुकसान हुआ है। 50 से भी दमकल विभाग की गाड़ियाँ आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

READ MORE : बिजली गिरने की संभावनाओं के साथ प्रदेश में आज भी हो सकती है वर्षा, बीती रात हुई बारिश से जनजीवन पर पड़ा असर

गुरुवार की रात लगभग 1 बजे के करीब कानपुर के बासमंडी में स्थित हमराज काम्प्लेक्स में कपडा बाजार के पास एआर टावर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से दुकानों के बाहर रखे सामान में आग लग जाती है। हवा का रुख तेज होने के कारन आग ने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद भयानक आगजनी से तीन मंजिला टावर भी धधकने लगा। जिसके बाद यह आगजनी मसूद टावर तक भी फ़ैल गयी और फिर मसूद काम्प्लेक्स-2 औए हमराज टावर तक फ़ैल गयी। इस भयानक आगजनी से 800 से भी ज्यादा दुकाने जलकर खाक हो चुकी है, फिर भी आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है। कानपूर, उन्नाव, और लखनऊ सहित अन्य जिलों की दमकल विभाग की गाड़ियों ने सेना, एयरफोर्स के साथ आज बुझाने का मोर्चा संभाला हुआ है। इस भयंकर आग से लगभग 20 अरब तक यानी दो हजार करोड़ से भी अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है।    

Latest News Video देखें: 

 

 


संबंधित समाचार