दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA सांसदों को आज 11 दिसंबर को डिनर पर बुलाया है. बता दें कि आगामी चुनाव को लेकर इस दौरान रणनीति पर चर्चा होगी. इसके साथ ही NDA सांसदों के बीच संगठनात्मक मुद्दों और चुनावी तैयारी पर विचार-विमर्श भी किया जा सकता है, ये डिनरपीएम आवास पर आज शाम 6 बजे आयोजित होगी.सूत्रों के मुताबिक इस डिनर की तैयारियों को लेकर बुधवार संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक की है.
सांसदों को पीएम आवास पहुंचने के दिए निर्देश:
इस बैठक में अर्जुन मेघवाल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रल्हाद जोशी और मनसुख मांडविया सहित पार्टी के दोनों सदनों के सचेतक और कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे. बैठक में तय किया गया कि इस बीच संसद भवन लाइब्रेरी (जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम) में सभी सांसद इकट्ठा होंगे, फिर वह कार या बस से प्रधानमंत्री आवास के लिए रावना होंगे. इसके साथ ही इन सांसदों को ये कहा है किसंसद भवन से कार-पूल करके सांसद पीएम आवास पर जा सकते हैं. सभी सांसदों को पीएम आवास पर शाम 5 बजे तक पहुंचने का निर्देश दिए हैं.
डिनर मीटिंगशाम को होगा शुरू:
आज शाम 6 बजे ये डिनर मीटिंग शुरू होगी. बता दें कि डिनर में शामिल होने वाले सांसदों को राज्यवार बांटा गया है, उस राज्य से आने वाले मंत्रियों को उसके संसद से लेकर पीएम आवास तक पहुंचने व वहां पर बैठाने की सभी जिम्मेदारी पहले से दे दी गई है.NDA सांसदों के बीच इस डिनर बैठक में संगठनात्मक मुद्दों और चुनावी तैयारी पर विचार-विमर्श की जाएगी. ऐसे में बीजेपी इस बैठक को राजनीतिक संवाद और चुनावी एकजुटता का अहम हिस्सा मान रही है.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा:
बैठक में गठबंधन के सभी घटक दलों के फ्लोर लीडर, सांसद और वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार इस दौरान तमिलनाडु, असम पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा की जा सकती है, ताकि चुनावों से पहले राज्य गठबंधन अपनी रणनीति को और भी बेहतर कर सके. इसके आलावा गठबंधन सहयोगियों के बीच इस डिनर बैठक का मकसद रचनात्मक आदान-प्रदान और खुले विचारों के लिए एक मंच प्रदान करना भी है. आगामी राज्यों में होने वाले चुनावों से पहले यह मंच गठबंधन सहयोगियों को अपने दृष्टिकोण को और बेहतर बनाने का अवसर दे रही है, जिससे वो चुनावी मैदान में एकजुट होकर उतर सकें साथ ही अपनी भविष्य की चुनौतियों का भी सामना करने के लिए मजबूत बने.