होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Italy–India Relations: जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी को भेजा इटली आने का न्योता, जल्द हो सकती है हाई-लेवल मुलाकात...

Italy–India Relations: जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी को भेजा इटली आने का न्योता, जल्द हो सकती है हाई-लेवल मुलाकात...

Italy–India Relations: भारत और इटली के कूटनीतिक संबंध एक बार फिर नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इटली के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी इन दिनों भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

PM मोदी को मिला 2026 का औपचारिक निमंत्रण:

तजानी ने पीएम मोदी को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से 2026 में इटली यात्रा का आधिकारिक निमंत्रण सौंपा। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, हालांकि यात्रा की फाइनल तारीख अभी तय नहीं की गई है।

भारत–इटली रिश्तों में नया दौर:

तजानी ने कहा कि भारत और इटली के संबंध एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत होने वाला है, जिनमें रक्षा एवं सामरिक साझेदारी, टेक्नोलॉजी और साइबर सुरक्षा,व्यापार और निवेश सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक सहयोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इटली, भारत को एक महत्वपूर्ण वैश्विक साझेदार के रूप में देखता है और भविष्य में संयुक्त परियोजनाएं दोनों देशों की आर्थिक गति को बढ़ाएंगी।

मोदी की संभावित इटली यात्रा बनेगी गेम-चेंजर:

कूटनीतिक सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी की 2026 में संभावित इटली यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा भरेगी और यह मुलाकात द्विपक्षीय सहयोग को नई दिशा दे सकती है।


संबंधित समाचार