जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सैन्य अभियान जारी... 

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सैन्य अभियान जारी... 

Encounter in Shopian: जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर लौन्च कर  पाकिस्तान के कई आतंकी कैंपों में हमला लकर उसे तबाह किया था। वहीं इस बीच जम्मू-कश्मीर के शोपियां से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस बीच सुरक्षाबलों के द्वारा आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की गई उन्होंने मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर कर दिया है। वहीं इसमें से दो आतंकी   के फंसे होने की सुचना मिली है फिलहाल इस इलाके को सुरक्षाबलों ने पूरी तरह से घेर लिया है। 

जम्पाथरी में मुठभेड़ जारी:
 
सूत्रों के मुताबिक आतंक के खिलाफ जम्मू कश्मीर में सैन्य अभियान को अब और भी तेज कर दिया है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन के बाद सीमा पार के आतंकी शिविरों पर सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया है। बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मंगलवार की सुबह एक अभियान के दौरान घेर लिया है। वहीं  इस बीच  सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया, और शोपियां के जम्पाथरी में अभी मुठभेड़ जारी है।  इसके साथ ही  मौके पर कम से कम दो आतंकियों के अभी भी छिपे होने की आशंका  जताई जा रही है। बताया जा रही है कि अभी दोनों ही तरफ से लगातार फायरिंग चल रही है। 

सुरक्षाबलों ने लगाया पोस्टर: 

बता दें कि सुरक्षाबलों ने शोपियां के कई इलाकों में पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पोस्टर लगाए गए थे, और आतंकियों की सूचना देने वालों के लिए उन्होंने 20 लाख रुपये इनाम भी रखा है। साथ ही सेना की टीम ने पहलगाम हमले में मारे गए मासूम पर्यटकों के आरोपी आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। और तो और सार्वजनिक स्थलों पर भी सुरक्षाबलों की ओर से जगह-जगह पोस्टर लगाया गया है। बता दें कि एजेंसियों के द्वारा इन आतंकियों की तस्वीर पहले से ही जारी कर दी थी।  


संबंधित समाचार