होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

RSS शताब्दी वर्ष के तहत रायपुर में बड़ा आयोजन: 31 दिसंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत विशाल हिंदू सम्मेलन को करेंगे संबोधित

RSS शताब्दी वर्ष के तहत रायपुर में बड़ा आयोजन: 31 दिसंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत विशाल हिंदू सम्मेलन को करेंगे संबोधित

रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 31 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अभनपुर क्षेत्र के सोनपैरी गांव में आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। सम्मेलन की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी।

RSS शताब्दी वर्ष में प्रदेशभर में आयोजन

आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ सहित देशभर में हिंदू सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इस अभियान की शुरुआत 11 दिसंबर से की गई है, जो मकर संक्रांति तक चलेगा। छत्तीसगढ़ में इस अवधि के दौरान करीब दो हजार स्थानों पर सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।

गांव से शहर तक सम्मेलन का विस्तार

छत्तीसगढ़ में आरएसएस के कुल 1601 मंडल कार्यरत हैं, जिनके अंतर्गत प्रदेश के 19 हजार से अधिक गांव आते हैं। प्रत्येक मंडल में 8 से 10 गांव शामिल किए गए हैं और अब हर मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों की 666 बस्तियों में भी ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं, ताकि समाज के हर वर्ग को जोड़ा जा सके।

हिंदू समाज को एकजुट करने का प्रयास

प्रांत संघचालक टोप लाल वर्मा ने बताया कि इन हिंदू सम्मेलनों का उद्देश्य समाज में एकता, समरसता और संगठन को मजबूत करना है। सम्मेलनों के माध्यम से अलग-अलग गांवों और बस्तियों के लोगों को एक मंच पर लाया जा रहा है। कार्यक्रमों में साधु-संतों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।

राष्ट्रीय संत असंग देव होंगे मुख्य अतिथि

सोनपैरी गांव में होने वाले सम्मेलन में राष्ट्रीय संत असंग देव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सनातन परंपरा, सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय चेतना जैसे विषयों पर विचार साझा किए जाएंगे।
सम्मेलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में संत, समाजसेवी और आम लोग शामिल होंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सुरक्षा, यातायात व बैठने की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए हिंदू सम्मेलन समिति की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

 

 


संबंधित समाचार