होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHIND NEWS : अब MP भी पर्यटक उठा सकेंगे ऊंट की सफारी का लुत्फ़, बस चुकाने होंगे इतने शुल्क, मिलेगा रेगिस्तान जैसा मज़ा

BHIND NEWS : अब MP भी पर्यटक उठा सकेंगे ऊंट की सफारी का लुत्फ़, बस चुकाने होंगे इतने शुल्क, मिलेगा रेगिस्तान जैसा मज़ा

भिंड : अगर आप भी ऊंट की सफारी का आनंद लेना चाहते है तो अब इसके लिए आपको राजस्थान जाने की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश के भिंड में भी ऊंट सफारी का मजा ले सकते है। भिंड जिले के अटेर में वन विभाग ने यह सुविधा शुरू की है। जहां पर्यटक चंबल नदी के किनारे ऊंट की सफारी कर सकेंगे। सफारी का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक तय किया गया है। 

चंबल नदी के किनारे ऊंट सफारी की शुरुआत

भिंड जिले के अटेर में वन विभाग ने चंबल नदी के किनारे ऊंट सफारी की शुरुआत की है। यह पहल प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए काफी अहम मानी जा रही है। फिलहाल सफारी के लिए स्थानीय ग्रामीणों के 11 ऊंट शामिल किए गए हैं। जिस पर सवार होकर पर्यटक चंबल का रेत तट, खुला आसमान और दूर तक फैले बीहड़ का अनुभव ले सकेंगे। 

200 रुपये से शुरू होगी सफारी 

वन विभाग की योजना के तहत पर्यटक 200 रुपये का टिकट लेकर करीब 2 से 2.5 किलोमीटर तक ऊंट की सवारी कर सकते हैं। वहीं 500 रुपये के टिकट में उन्हें विस्तृत सफारी कराई जा रही है, जिसमें चंबल नदी, अटेर किला, चामुंडा देवी मंदिर, बीहड़ क्षेत्र और आसपास की ऐतिहासिक धरोहरें शामिल हैं। यह सफारी करीब 10 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर कराई जा रही है।

पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव

ऊंट सफारी का अनुभव अपने आप में अलग होता है। रेगिस्तान जैसे रेत तट पर ऊंट की धीमी चाल, दूर तक फैली चंबल नदी, बीहड़ों की ऊंची-नीची बनावट और ऐतिहासिक किले, ये सब मिलकर पर्यटकों को एक यादगार अनुभव देते हैं। ऊंट की पीठ पर बैठकर रेत के टीलों, नदी, किले और मंदिरों की सैर करना अब सपना नहीं, बल्कि हकीकत बन चुका है। फ़िलहाल यह सफारी 2 से 2.5 किमी तक करवाई जा रही है। जल्द ही यहां ऋषिकेश की तर्ज पर कैंपिंग शुरू करने और स्थानीय स्तर के व्यंजन शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। 
 


संबंधित समाचार