Morning Breaking: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गृह ग्राम कुनकुरी जाएंगे. छत्तीसगढ़ में SIR के फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन है. छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय मंच पर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है.
आज कुनकुरी जाएंगे मुख्यमंत्री साय:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गृह ग्राम कुनकुरी जाएंगे. इस कड़ी में सीएम साय सुबह 11: 30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से रवाना होंगे, और दोपहर 12:50 बजे ग्राम सलियाटोली के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके वह शाम 04:15 बजे रायपुर सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.
छग में SIR के फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन:
छत्तीसगढ़ में SIR के फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन है. ड्राफ्ट रोल 23 दिसंबर को पब्लिश होगा. इसके साथ ही 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक दर्ज दावा आपत्ति होगी. नोटिस जारी करने की अवधि 23 दिसंबर से 14 फरवरी रहेगी. इसके अलावा मतदाता सूची में मापदंडों की जांच अवधि 17 फरवरी तय किया गया है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को होगा.
राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का बड़ा कीर्तिमान:
छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय मंच पर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. दरअसल छत्तीसगढ़ को मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया–2025 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. ये अवॉर्ड औषधीय एवं सुगंधित पौधों के कृषिकरण के क्षेत्र में मिला है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस सम्मान के लिए संबंधित अधिकारियों, संस्थाओं और किसान भाइयों को हार्दिक बधाई दी है. सीएम साय ने कहा कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ की सशक्त कृषि नीति और प्रभावी प्रशासन का प्रमाण है, उन्होंने आगे लिखा कि छत्तीसगढ़ नवाचार, सतत कृषि और समावेशी विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.