इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बंद घर में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कप मच गया है। दंपति का शव बेड पर पड़ा हुआ मिला। जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। मामला इंदौर के सेटेलाइट जंक्शन कालोनी है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
दरअसल, सेटेलाइट जंक्शन कालोनी में रहने वले पति पत्नी का घर कुछ दिन से बंद पड़ा था। अचानक से घर के अंदर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने तुरंत लसुड़िया पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोडा तो घर के अंदर पति पत्नी का शव खराब हालत में मिला। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गए।
मृतक पति की पहचान कन्हैया के रूप में हुई
पुलिस ने मृतक की पहचान कन्हैया के रूप में की है। जबकि पत्नी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस का अनुमान है कि शव करीब 15 दिन पुराने है। जिन्हे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक को चार माह पहले लकवा लगा था, तब से वह बिस्तर पर था और पत्नी की भी मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। जांच पड़ताल जारी है।