भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आखिरकार मेट्रो शुरू होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सीएम मोहन करेंगे। तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास मौके पर वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे और भोपालवासियों को संबोधित करेंगे। मेट्रो में सफर करने को लेकर लोग जहां बेताब है। तो वही दूसरी तरफ मेट्रो में सफर मुफ्त नहीं होगा। जिसकी जानकारी खुद अधिकारियों ने दी।
फ्री ट्रायल के बजाए सीधे टिकट फेयर होगा लागू
दरअसल, पहले खबरे सामने आ रही थी कि भोपाल मेट्रो में एक हफ्ते तक का सफर मुफ्त होगा। लेकिन अब सफर करने के लिए लोगों को किराया चुकाना पड़ेगा। इसकी वजह इंदौर मेट्रो बताई जा रही है। इंदौर मेट्रो की जब शुरुआत हुई थी, तब लोगों के लिए एक हफ्ते तक का सफर मुफ्त रखा गया था।लेकिन जब किराया लिया जाने लगा, तो यात्रियों की संख्या में 90 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी। भोपाल में ऐसी स्थिति न बने, इसे ध्यान में रखते हुए एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने फ्री ट्रायल के बजाए सीधे टिकट फेयर लागू करने का निर्णय लिया है। प्रबंधन स्तर पर इसकी अनुमति दे दी गई है।
21 दिसंबर से लोग मेट्रो में कर सकेंगे सफर
राजधानी में 20 दिसंबर को मेट्रो ट्रेन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके बाद 21 दिसंबर से लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे। मेट्रो प्रबंधन जल्द ही संचालन समय, किराया, यात्रियों के नियम और अन्य जरूरी जानकारी जारी करेगा। अधिकारियों का कहना है कि भोपाल मेट्रो को आने वाले 100 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
बताते चले कि भोपाल मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.जिसमें यात्रियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा के लिए ऑटोमैटिक डोर सिस्टम, यात्री सूचना प्रणाली जैसी आधुनिक तकनीक इसमें शामिल हैं। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा-कुशल प्रणाली अपनाई गई है।
अभी इन 11 राज्यों में दौड़ती है मेट्रो
फ़िलहाल मेट्रो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल, राजस्थान, हरियाणा में चलाई जा रही है। अब भोपाल मेट्रो के व्यावसायिक संचालन की शुरुआत के साथ मध्य प्रदेश 12वां राज्य बन गया।