भोपाल : मध्य प्रदेश में विकास कार्यो को बढ़ावा देने के लिए बीजेपी की डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में 20 दिसंबर को जहां प्रदेश को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। तो वही 25 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर में एमपी ग्रोथ समिट 2025' का शुभारंभ करेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा और तैयारियों के जहां पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। तो वही समिट की थीम ‘निवेश से रोजगार- अटल संकल्प, उज्ज्वल एमपी’ रखी गई है। जिसपर सरकार अपने बीते दो वर्षों के औद्योगिक विकास का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगी।
ग्वालियर में 2 से 3 घंटे तक रहेंगे अमित शाह
जानकारी के अनुसार, अमित शाह 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और करीब 2 से 3 घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वे ग्वालियर में एमपी के नेताओं से चर्चा कर विकास कार्यो की जानकारी लेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। कार्यकम का आयोजन ग्वालियर के मेला ग्राउंड में किया गया है। जहां सुरक्षा में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनाती किया गया है।
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक
बता दें कि एमपी ग्रोथ समिट के माध्यम से ग्वालियर अंचल में मैन्यूफैक्चरिंग, टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग, ग्रीन एनर्जी, लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयरहाउसिंग, टेक्सटाइल और आईटी सेक्टर में बड़े निवेश की संभावना जताई जा रही है। समिट की तैयारियों को लेकर ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित विभागों और अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सरकार पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के प्रति जागरूक करेगी। साथ ही 2 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों का भूमिपूजन और 10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण भी करेंगे।