होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Kuldeep Sen RCB : जानिए कौन है रीवा के कुलदीप सेन, जिन्हें RCB ने 75 लाख में खरीदा

Kuldeep Sen RCB : जानिए कौन है रीवा के कुलदीप सेन, जिन्हें RCB ने 75 लाख में खरीदा

दिनेश दहिया, रीवा : सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में एक बार फिर मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले कुलदीप सेन ​नजर आएंगे। सैलून की दुकान चलाने वाले के बेटे कुलदीप को RCB ने 75 लाख रूपये में खरीदा है। कुलदीप का चयन होने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। हमारे संवाददाता दिनेश दहिया ने कुलदीप के चयन को लेकर उनके पिता से खास बातचीत की है।

जब अचानक आई खबर...

अब तक हर बार 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बिकने वाले कुलदीप को जब शुरुआती राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला, तो रीवा स्थित उनके घर में सन्नाटा पसर गया। लेकिन ऑक्शन के अंतिम क्षणों में जैसे ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 75 लाख रुपये की बोली लगाई, घर का माहौल पल भर में बदल गया। मायूसी खुशी में तब्दील हो गई। पूरे मोहल्ले में जश्न का माहौल बन गया।

सैलून चलाते है कुलदीप के पिता

इस जश्न के बीच एक सादगी भरी तस्वीर भी सामने आई। कुलदीप के पिता, जो पेशे से नाई हैं, रोज की तरह अपने सैलून पहुंचे, वह सैलून जो उन्होंने बेटे कुलदीप सेन के नाम पर ही खोला है। पिता ने भावुक होते हुए कहा कि बेटे ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। हमें उस पर गर्व है।

बचपन से क्रिकेट का सपना

कुलदीप के पिता का कहना है​ कि कुलदीप को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था। गलियों में कपड़े की गेंद से खेलते हुए उसने अपने सपनों की नींव रखी। मां को बताकर और पिता से छिपकर उसने क्रिकेट एकेडमी जॉइन की। जब रीवा टीम में उसका चयन हुआ, तब पिता को पहली बार एहसास हुआ कि बेटा क्रिकेट को लेकर गंभीर है। शुरुआत में पढ़ाई को लेकर नाराजगी भी हुई, लेकिन पिता ने अंततः बेटे के सपने पर भरोसा किया। वही भरोसा आज सफलता में बदल गया है।

गेंदबाजी बनी पहचान

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन अपनी तेज रफ्तार, आउट-स्विंग के लिए पहचाने जाते हैं। टी-20 क्रिकेट में चार ओवर में रन रोकने और विकेट निकालने की काबिलियत ने उन्हें फ्रेंचाइजी की पसंद बनाया है। यही कारण है कि वह पिछले तीन सालों से लगातार किसी न किसी आईपीएल टीम का हिस्सा रहे हैं।

फिर RCB की जर्सी में दिखेंगे कुलदीप

इस बार भी कहानी दोहराई गई है। कुलदीप सेन एक बार फिर RCB की जर्सी में नजर आएंगे, और रीवा का यह बेटा पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगा। उनकी सफलता आज हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।


संबंधित समाचार