दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटना सामने आई। सुकमा में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक (SDOP) तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला किया गया। यह वारदात जिला न्यायालय से कुछ दूरी पर स्थित टीवीएस शोरूम के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
UAPA मामले की सुनवाई के सिलसिले में पहुंचे थे दंतेवाड़ा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, SDOP तोमेश वर्मा यूएपीए (UAPA) से जुड़े एक प्रकरण की सुनवाई के लिए शुक्रवार को दंतेवाड़ा आए थे। इसी दौरान दुर्ग जिले के एक पुराने मामले से संबंधित रविशंकर साहू और रंजिता वर्मा उनसे मुलाकात करने के लिए दुर्ग से दंतेवाड़ा पहुंचे थे।
बातचीत के दौरान बढ़ा विवाद
आरोपियों ने SDOP को कोर्ट परिसर के समीप मिलने के लिए बुलाया। बातचीत के दौरान किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। इसी बीच एक आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से SDOP पर वार कर दिया।
घायल SDOP का जिला अस्पताल में इलाज
हमले में SDOP तोमेश वर्मा घायल हो गए, जिन्हें तत्काल दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनका उपचार जारी है और हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
आरोपी युवक-युवती हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है और पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। घटना के पीछे की पूरी साजिश और कारणों की जांच की जा रही है।
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना के बाद न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।