होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : राजधानी में ठप हुई रैपिडो, Ola, uber टैक्सी सेवाएं, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, इस वजह से चालकों ने बोला हल्ला

MP NEWS : राजधानी में ठप हुई रैपिडो, Ola, uber टैक्सी सेवाएं, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, इस वजह से चालकों ने बोला हल्ला

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज टैक्सी और ऑटो सेवाएं पूरी तरह ठप रहेंगी। जिसकी वजह से काम काज में जाने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। दरअसल, आज सैकड़ों टैक्सी और ऑटो चालकों ने विभिन मांगों को लेकर काम बंद कर हड़ताल करने का फैसला लिया है। यह हड़ताल टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के बैनर तले किया जा रहा है। 

मांगों को लेकर  2000 से अधिक चालकों ने किया प्रदर्शन 

बता दें कि सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक टैक्सी कंपनी से जुड़े करीब 2000 से अधिक चालक डॉ. अंबेडकर जयंती पार्क पहुंचे और मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस आंदोलन का सीधा असर भोपाल रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति स्टेशन, संत हिरदाराम नगर स्टेशन, हबीबगंज क्षेत्र, बस स्टैंड और राजा भोज एयरपोर्ट समेत शहर के प्रमुख यातायात केंद्रों पर पड़ा। 

यह है मांगे 

यूनियन ने अवैध वसूली, अवैध पार्किंग, पार्किंग व्यवस्था की अव्यवस्था, एयरपोर्ट पर प्राइवेट टैक्सी का अतिक्रमण, अवैध टैक्सी सेवाओं पर कार्रवाई, निजी टैक्सी कंपनियों में सरकारी दर लागू करने, फिटनेस मशीनों में सुधार, पैनिक बटन के नाम पर की जा रही वसूली और यूनियन को स्थायी कार्यालय देने जैसी मांगें रखी हैं.


संबंधित समाचार