रायपुर: देश की राजधानी दिल्ली में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आदिवासी नेताओं की बैठक ली है. जहां पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता मोहन मरकाम, दीपक बैज, फूलों देवी नेताम समेत अन्य नेता बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आदिवासी नेताओं के साथ जल, जंगल ज़मीन और उसके ऊपर संवैधानिक अधिकारों मसले जैसे अन्य मसलों पर चर्चा की है।
सभी नेताओं से अहम विषयों पर हुई चर्चाएं:
वहीं इस बैठक को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, छग, महाराष्ट्र के आदिवासी नेताओं के साथ बैठक हुई. बैठक में सभी नेताओं से अहम विषयों पर चर्चाएं हुई, इसके साथ ही छग में आदिवासी लीडरशिप कैसे मजबूत हो यह चर्चा हुई है, और नई पीढ़ी को पार्टी से कैसे जोड़ा जाए इसे भी लेकर चर्चा की गई है. जल, जंगल, जमीन, खनिज संसाधन बीजेपी लूट रही है.उससे कैसे निपटा जाए इस विषय पर भी चर्चा किया गया है.
राहुल गांधी ने बैज के साथ खिंचाई तस्वीर:
जानकारी के मुताबिक आज राहुल गांधी ने ली आदिवासी नेताओं की बैठक ली है. जहां पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल हुए इस दौरान राहुल गांधी ने बैज को दी जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही राहुल गांधी ने बैज का हाथ थामकर तस्वीर खिंचाई है. बैज की यह तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है.