भोपाल : मध्य प्रदेश में बारिश शुरू होते ही बदहाल सड़कों की हकीकत उजागर होने लगती है। नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढे हो जाते है और जलभराव के चलते अक्सर लोग हादसे का शिकार हो जाते है। जिसकी वजह से कभी कभी उनकी मौत भी हो जाती है। ऐसे में सीधी जिले की गर्भवती महिलाओं ने हादसों पर लगाम लगाने के लिए सीधी सांसद राजेश मिश्रा से सड़क की मांग की। जिसके बदले सांसद जी ने आश्वासन देना छोड़ अटपटा बयान देते हुए कहा कि डिलीवरी की डेट बताओ, हम उठवा लेंगे! राजेश मिश्रा के इस विवादित बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सांसद को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी पर तंज कसा है।
गर्भवती महिला के लिए यह बेशर्मी से भरा बयान - उमंग सिंघार
उमंग सिंघार ने कहा कि सोशल मीडिया पर सड़क के लिए संघर्ष कर रहीं लीला साहू जी के वीडियो ने सत्ताधीशों की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है।गर्भवती महिला के लिए यह बेशर्मी से भरा बयान, भाजपा का असली ‘संस्कार’ दिखाता है। सांसद जी #सीधी की जनता ने आपको सांसद बनाकर अपने क्षेत्र की समस्याओं को हल करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। न कि गर्भवती महिलाओं से यह कहने के लिए कि 'डिलीवरी डेट बताओ, हम उठा लेंगे!'
सत्ता का इतना अहंकार ठीक नहीं - उमंग सिंघार
मेरा सांसद जी से सीधा सवाल है कि ऐसे कितने गांवों की महिलाओं को आप 'उठवाएंगे'? क्या अब यही आपकी सरकार में विकास का नया मापदंड है?
सत्ता का इतना अहंकार ठीक नहीं। जनता सब देख रही है।
जानें मामला
दरअसल, खराब सड़कों को लेकर सीधी में गर्भवती महिलाओं ने सड़क की मांग की, तो बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा बोल रहे हैं 'डिलीवरी की डेट बताओ, हम उठवा लेंगे! पीडब्ल्यूडी मंत्री यह भी बोले रहे हैं कि 'क्या डंपर लेकर पहुँच जाएँ?'