होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Dabra : हम्माल तुलावटियों की हड़ताल, छठवें दिन भी मंडी में नीलामी ठप!

Dabra : हम्माल तुलावटियों की हड़ताल, छठवें दिन भी मंडी में नीलामी ठप!

राजेश सोनी, डबरा : हम्माल तुलावटियों की हड़ताल के चलते आज छठवें दिन भी कृषि उपज मंडी में नीलामी नहीं हो सकी,जिसके चलते किसानों को अपनी फसल वापस ले जानी पड़ रही है,लेकिन कुछ व्यापारी मंडी परिसर के बाहर खरीदारी कर रहे हैं जो कि किसानों की फसल कम दाम में खरीद रहे हैं और मंडी प्रशासन को चूना लगा रहे हैं।

आपको बता दें कि आज छठवें दिन भी मंडी में किसी भी प्रकार की नीलामी नहीं की गई जिसके कारण मंडी में काम बंद रहा, एसडीम रूपेश सिंघई एवं मंडी प्रशासन हम्माल तुलावटियों को लगातार मनाने का प्रयास कर रहा है लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

हम्माल तुलावटीयों के अध्यक्ष टीकाराम का कहना है कि हमने प्रशासन की आगे 60 परसेंट मजदूरी बढ़ाने की मांग रखी थी लेकिन उसे पर सहमति नहीं बनी लेकिन कल की बैठक में हमने मजदूरों के हितों को देखकर 45 परसेंट मजदूरी बढ़ाने की बात एसडीम महोदय के आगे रखी, लेकिन उन्होंने इसे भी अस्वीकार कर दिया। 

उन्होंने आगे कहा है कि अब हम हड़ताल खत्म नहीं करेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती, चाहे जितने दिन हो जाए। वही मंडी सचिव रामनरेश त्रिपाठी का कहना है कि समय से पूर्व ही मजदूरी बढ़ाने को लेकर हम्माल तुलावटी हड़ताल पर बैठे हैं जो नियम के खिलाफ है। रही बात किसान की फसल खरीदी की तो सौदा पत्रक के माध्यम से व्यापारी किसान की फसल खरीद रहे हैं।


संबंधित समाचार