कुश अग्रवाल// बलौदा बाजार: रायपुर में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल मार्शल आर्ट (कुराश) चैंपियनशिप में बलौदा बाजार जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। इन की इस उपलब्धि को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बढ़ाया जिले का मान:
शनिवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार राशि के चेक वितरित किए। स्वर्ण पदक विजेता को ₹21,000, रजत पदक विजेता को ₹15,000 और कांस्य पदक विजेता को ₹10,000 की राशि प्रदान की गई। यह प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित की गई थी, जिसमें, बलौदा बाजार भाटापारा क्षेत्र के स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों में अधिकांश संख्या छात्राओं की रही, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया।
उपलब्ध कराई जाएगी प्रशिक्षण की सुविधा:
कोच वर्षा मिरी ने बताया कि सभी खिलाड़ी निजी विद्यालयों से हैं और उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है। उन्होंने राज्य के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा से अनुरोध किया कि यदि खिलाड़ियों को जूडो-कराटे के लिए जरूरी किट, मैट और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, तो वे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।