होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सड़क निर्माण कार्य को देख संसदीय सचिव यूडी मिंज ने अधिकारी और ठेकेदार को लगाई फटकार

सड़क निर्माण कार्य को देख संसदीय सचिव यूडी मिंज ने अधिकारी और ठेकेदार को लगाई फटकार

कुनकुरी। सड़क निर्माण कार्य को देख कर कुनकुरी विधायक एव संसदीय सचिव यूडी मिंज ने अधिकारी और ठेकेदार को फटकार लगाई हैं। दरअसल फरसाबहार क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा मेंडरबहार से भगोरा तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू है। जिसमें गुणवत्ता को लेकर संसदीय सचिव ने अधिकारियों को फटकार लगाया है। 

आपको बता दें की जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड में लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, मेंडरबहार से भगोरा तक 2.875 किलोमीटर का सड़क निर्माण 2 करोड़ 48 लाख की लागत से हो रहा है। कुनकुरी विधायक यूडी मिंज संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में काफिले के साथ दौरा कर रहे है और जगह जगह कार्यकर्त्ता उनका स्वागत कर रहे है। इसी क्रम में संसदीय सचिव यूडी मिंज लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण का भूमि पूजन करने पहुंच गए, संसदीय सचिव ने देखा की वहां भूमिपूजन की कोई तैयारी नहीं है और भूमिपूजा से पहले ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है। फिर क्या यूडी मिंज ने अधिकारियों और ठेकदार को फटकार लगाते हुए कहा की निर्माण कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश नहीं होगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा की जिस ठेकदार को यह कार्य मिला है, उस ठेकेदार का रिकार्ड सही नहीं है। 6 माह पहले उस ठेकेदार द्वारा बनाया गया रोड उखड रहा है। इस सड़क को ऐसा बनाओ की कम से कम 10 साल तक टिके रहें।


संबंधित समाचार