होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मध्यप्रदेश मेें कहर बन कर टूट रहा कोरोना, एक दिन में चार हजार से ज्यादा नए संक्रमित, आधा दर्जन मौतें

मध्यप्रदेश मेें कहर बन कर टूट रहा कोरोना, एक दिन में चार हजार से ज्यादा नए संक्रमित, आधा दर्जन मौतें

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है। कोरोना ने अब जिंदगियों को लीलना भी शुरू कर दिया है। तीसरी लहर में पहली बार 24 घंटे में मिलने वाला कोरोना पाॅजिटिव का आंकड़ा चार हजार को पार कर गया और आधा दर्जन मौतें हो गईं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर जैसे बड़े शहर तो हॉट स्पॉट बने ही हैं, अन्य शहर भी कोरोना की चपेट में बुरी तरह आ रहे हैं। इस बार बच्चों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 80 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। अब तक 227 पुलिस के जवान संक्रमित हो चुके हैं।

एक दिन में पॉजिटिव मिलने वालों को आंकड़ा
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 4031 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं और जबलपुर में एक दिन में तीन, ग्वालियर में दो और विदिशा में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। 24 घंटे में भोपाल में 863 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंदौर में 1104 और जबलपुर में 277 केस आए हैं। ग्वालियर में 635 और सागर में 133 पॉजिटिव आए हैं। भोपाल में पॉजिटिव आए 863 नए कोरोना मरीजों में 47 बच्चे हैं। इनमें आठ महीने की एक बच्ची भी है। यही नहीं, एक जनवरी से अब तक 18 साल तक के 240 से ज्यादा बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

 


संबंधित समाचार