होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

online betting business : आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा कारोबार जोरों पर

online betting business : आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा कारोबार जोरों पर

औबेदुल्लागंज। नगर में आईपीएल पर लाखों का सट्टा का कारोबार जोरों पर चल रहा है। मोबाइल पर आईपीएल के सट्टे का मामला वायरल होने के बाद मामले ने टूल पकड़ा। बावजूद इसके पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं है। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सट्टे का कारोबार बेखौफ चल रहा है। नगर में अर्जुन नगर और मुख्य चौराहे पर तीन जगह सट्टा खेला जा रहा है। वहीं गौहरगंज, नूरगंज, बरखेड़ा, दीवाटिया, तामोट, बिनेका में होटल, पान की दुकान, चिकन शाॅप सहित नगर में जगह-जगह खाई बाज के एजेंट घूम रहे हैं। खाई बाज के एजेंट नगर हाट बाजार पर बैठ कर आॅनलाइन सट्टा खिल रहे हैं, जिससे पुलिस को आसानी से धोख दे रहे हैं। 

लाखों रुपए हार चुके हैं युवा

नगर के कई युवा ब्याज में रुपए लेकर आईपीएल सट्टे में लाखों हार चुके हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं है, लेिकन क्षेत्रीय पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखेंगे।


संबंधित समाचार