एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना: साढ़े तीन लाख राशनकार्ड सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं, 30 जून के बाद नाम हो सकते हैं ब्लॉक

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना: साढ़े तीन लाख राशनकार्ड सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं, 30 जून के बाद नाम हो सकते हैं ब्लॉक

रायपुर : एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्यों को ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है। केंद्र सरकार ने केवाइसी कराने की अंतिम तारीख 30 जून निर्धारित की है। इसके बाद केवाइसी नहीं कराने वाले सदस्यों के नाम ऑनलाइन साफ्टवेयर में ब्लॉक किए जा सकते हैं, जिससे उन सदस्यों को उनके कोटे का राशन भी नहीं मिल पाएगा। रायपुर जिले में केवाइसी नहीं कराने वाले सदस्यों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख से ज्यादा है। खाद्य विभाग ने केवाइसी नहीं कराने वाले सदस्यों को केवाइसी कराने लगातार अपील भी की जा रही है, इसके बाद भी लोग केवाइसी नहीं करा रहे हैं।

लगातार बढ़ी है केवाइसी की तारीख, इस बार कोई आदेश जारी नहीं- - 

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत देशभर में राशन कार्ड सदस्यों को ईकेवाइसी कराना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए प्रत्येक सदस्य को अपना आधार को राशन दुकान के ईपॉश मशीन में एंट्री कराकर फिंगर स्कैन कराना है।

3 लाख 52 हजार 724 सदस्यों ने नहीं कराया केवाइसी:

रायपुर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत कुल 6 लाख 45 हजार 681 राशनकार्ड प्रचलित हैं, जिनमें 22 लाख 31 हजार 425 सदस्य पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 18 लाख 78 हजार 701 सदस्य ई-केवायसी करा चुके हैं, वहीं 3 लाख 52 हजार 724 सदस्यों ने अभी तक केवाइसी नहीं कराया है। सरकार ने कोई भी पात्र सदस्य राशन लेने से वंचित न हो इसे ध्यान में रखते हुए कई बार केवाइसी की तारीख आगे बढ़ाई है। इसके बाद भी लोग केवाइसी कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। जिले में जिन सदस्यों ने केवाइसी नहीं कराया है, उन्हें अभी तक उनके कोटे का राशन प्राप्त हो रहा है, लेकिन जुलाई से उन्हें वंचित होना पड़ सकता है, क्योंकि केंद्र ने केवाइसी के लिए अंतिम तारीख 30 जून निर्धारित की है और इसे बढ़ाने संबंधित कोई दोबारा आदेश जारी नहीं हुआ है। इसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि यह अंतिम तारीख हो सकती है।

तारीख बढ़ी नहीं तो नाम होंगे ब्लॉक:

 केवाइसी की तारीख अगर बढ़ाई नहीं गई, तो एक जुलाई से केवाइसी नहीं कराने वाले सदस्यों को राशन मिलना भी बंद हो जाएगा। सूत्रों केअनुसार ऑनलाइन साफ्टवेयर से ऐसे सदस्यों के नाम ऑटोमेटिक ब्लाक हो जाएंगे।

परेशानी से बचने समय पर करा लें केवाईसी:

राशन लेने के लिए प्रत्येक सदस्य को इकवाइसी कराना अनिवार्य है। जिले में साढ़े तीन लाख से ज्यादा सदस्यों ने केवाइसी नहीं कराया है। परेशानी से बचने समय रहते कराना होगा।


संबंधित समाचार