होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

तेल कंपनियों ने किया पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

तेल कंपनियों ने किया पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इन बढ़ते दामों की वजह से आम लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। हालत यह है कि पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। लगातार दूसरे दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब अधिकतर शहरों में पेट्रोल के भाव उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 25 पैसे प्रति लीटर तो वहीं डीजल का दाम भी 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। जिसके बाद पेट्रोल 86.35 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। बता दें कि नए साल की शुरुआत से ही पेट्रोल डीजल के दाम में रुक रुक कर लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसके चलते दोनों ईंधन के भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

इस महीने दस बार बढ़े तेल के दाम

देखा जाए तो इस साल 27 दिनों में केवल 10 दिन ही ईंधन के दाम बढ़े हैं, लेकिन इस दौरान पेट्रोल का भाव 2.59 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुका है। इस साल डीजल के भाव में भी 02.35 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है। यह भी कई शहरों में अब तक के उच्चतम स्तर पर है।

यहां देखें आज के तेल के रेट

दिल्ली में पेट्रोल 86.35 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 92.86 रुपये और डीजल 83.30 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 87.69 रुपये और डीजल 80.08 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 88.82 रुपये और डीजल 81.71 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 85.67 रुपये और डीजल 76.93 रुपये प्रति लीटर है। रांची में पेट्रोल 84.80 रुपये और डीजल 80.91 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 89.21 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 88.78 रुपये और डीजल 81.65 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 85.59 रुपये और डीजल 76.85 रुपये प्रति लीटर है।


संबंधित समाचार