होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Police : मप्र के 968 थानों में एक लाख से ज्यादा लोगों के साथ पुलिस ने किया जनसंवाद

MP Police : मप्र के 968 थानों में एक लाख से ज्यादा लोगों के साथ पुलिस ने किया जनसंवाद

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत दिनों पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक की थी। बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस के साथ आमजन की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्होंने जनसंवाद के निर्देश दिए थे। निर्देश का पालन करते हुए प्रदेश के सभी 968 थानों में आईजी, डीआईजी, एसपी, एसडीओपी सहित सभी अधिकारियों की उपस्थिति में रविवार 3 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक पुलिस जनसंवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आमंत्रित व्यक्तियों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से उनकी अपेक्षाओं, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझावों की जानकारी प्राप्त की गई। 

पुलिस व जनता मिलकर काम करें

अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की वर्धमान ग्रीन पार्क कॉलोनी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में डीजीपी सुधीर सक्सेना पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी हमें पॉवर के लिए नहीं मिली है। वर्दी नागरिकों की सेवा के लिए मिली है। जब हम जनता की सेवा करेंगे, तब ही वर्दी सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस को साथ मिलकर काम करना जरूरी है। 

सुझावों से पुलिस बनेगी बेहतर 

डीजीपी सक्सेना ने कहा कि आमजन की अपेक्षाओं और सुझावों से पुलिस की आगामी कार्यनीति निर्धारित की जाएगी, ताकि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप पुलिस-आमजन सहभागिता सुनिश्चित हो सके। डीजीपी ने जनसंवाद में उपस्थित जन से उनके क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस से उनकी अपेक्षाओं की जानकारी और सुझाव लिए। 

संतनगर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधरे 

 आकाश गार्डन में रविवार को पुलिस के जनसंवाद में व्यापारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए मार्गों में जमे ठेले वालों को नई मंडी में शिफ्ट करने की बात रखी। जनसंवाद में जनता और पुलिस के बीच की दूरी समाप्त करने पर जोर दिया गया। एसीपी अनिल शुक्ला ने कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस और जनता के बीच दूरी को कम करने के लिए किया गया है।


संबंधित समाचार