होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Morning Breaking: सीएम साय का रायगढ़ दौरा, PM ग्राम सड़क योजना के निर्माण कार्यों का होगा निरीक्षण, नगरीय प्रशासन विभाग करेंगे कार्यशाला का आयोजन, साय कैबिनेट की कल बैठक...

Morning Breaking: सीएम साय का रायगढ़ दौरा, PM ग्राम सड़क योजना के निर्माण कार्यों का होगा निरीक्षण, नगरीय प्रशासन विभाग करेंगे कार्यशाला का आयोजन, साय कैबिनेट की कल बैठक...

Morning Breaking: सीएम विष्णुदेव साय आज रायगढ़ जिला का दौरा करेंगे. 11 जुलाई को साय कैबिनेट की बैठक होगी. PM ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण होगा. नगरीय प्रशासन विभाग आज कार्यशाला का आयोजन करेगा.

सीएम साय जाएंगे रायगढ़:

सीएम विष्णुदेव साय आज रायगढ़ जिला का दौरा करेंगे. इस बीच सीएम साय 
गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके लिए वह आज सुबह 11:30 बजे बनोरा के अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट जाएंगे. जिसके बाद दोपहर 12:45 पर रायगढ़ कलेक्ट्रेट जाएंगे.फिर 01:30 बजे सीएम साय ग्राम कोसमनारा जाएंगे, जहां पर वह रेडी टू ईट कार्यक्रम के तहत अनुबंध पत्र का वितरण करेंगे, और 02:45 पर जिंदल एयरस्ट्रिप से रायपुर आएंगे. जिसके बाद सीएम साय 03:30 बजे तक रायपुर आएंगे.
 
मानसून सत्र से पहले होगी कैबिनेट बैठक:

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में 11 जुलाई को साय कैबिनेट की बैठक होगी. बतादें कि साय कैबिनेट की बैठक मानसून सत्र से पहले होगी. जिसके चलते इसे काफी अहम मन जा रहा है. वहीं इस बैठक में विधानसभा सत्र में पेश होने वाले विधेयकों पर चर्चा हो सकती है.   

सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण:

प्रदेश में PM ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण होगा. जिसके लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक निरीक्षण करने छत्तीसगढ़ आएंगे. इस कड़ी में वह  22 से 26 जुलाई को कोंडागांव जिला का समीक्षक दौरा करेंगे. इसके अलावा नारायणपुर, कोंडागांव जिला का भी दौरा कर समीक्षक करेंगे, और 16 से 21 जुलाई को नारायणपुर में कार्यों की समीक्षा होगी. 

मेयर आयुक्त साझा करेंगे इंदौर का अनुभव:

नगरीय प्रशासन विभाग आज कार्यशाला का आयोजन करेगा. दरअसल मेयर, निगम आयुक्त पांच दिन के अध्ययन प्रवास पर इंदौर गए थे. इस बीच वह 20 से 24 जून तक इंदौर प्रवास में थे. जिसके लेकर आज सभी मेयर आयुक्त डिप्टी सीएम अरुण साव से इंदौर के अनुभव साझा करेंगे. साथ ही छग के शहरों को स्वच्छ बनाने की बेस्ट प्रैक्टिसेस को राज्य में अपनाने पर मंथन होगा. ये कार्यशाला आज शाम 4 बजे नवा रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में होगी.  

 
 


संबंधित समाचार