होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Modi reached North-East: तवांग में भारत-चीन सेना के बीच झड़प के बाद पहली बार मेघालय और त्रिपुरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

Modi reached North-East: तवांग में भारत-चीन सेना के बीच झड़प के बाद पहली बार मेघालय और त्रिपुरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

Modi reached North-East: तवांग में हुई भारत-चीन सेना के बीच झड़प के बाद पहली बार प्रधानमंत्री Narendra Modi मेघालय और त्रिपुरा पहुंचे। जहां वो NEC (नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल) के 50 साल पूरे होने पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसमें वो मेघालय के ट्रेडिशनल ड्रेस में पहनकर पहुंचे. PM मोदी ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रोड शो किया, और साथ ही 4350 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

READ MORE: ACTRESS URMILA MATONDKAR को छत्तीसगढ़ आने का मिला न्योता, राजकीय गमछा पहने आई नजर, कहा चित्रकोट वाटरफॉल देखने का भी बड़ा मन है...

त्रिपुरा को मिला पहला डेंटल कॉलेज: 
अगरतला में जनसभा को संबोधित करते हुए PM ने कहा "2 लाख माताओं-बहनों को पक्के घर मिलने पर बधाई देता हूं। पहले नॉर्थ ईस्ट की चर्चा केवल चुनाव होने या हिंसा होने पर होती थी। लेकिन आज त्रिपुरा की चर्चा विकास, सफाई, गरीबों को घर मिलने और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हो रही है।" आगे मोदी ने कहा कि " त्रिपुरा छोटे राज्यों में सबसे स्वच्छ राज्य है। मई इसके लिए त्रिपुरा के लोगों को बधाई देते हूँ. त्रिपुरा को आज पहला डेंटल कॉलेज मिला है। इससे त्रिपुरा के युवाओं को यहीं पर डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा।"

READ MORE: अंकिता केस की जांच हुई पूरी, सोमवार को SIT कोटद्वार में दाखिल करेगी 500 पेज की चार्जशीट

7000 में से 1,000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र: 
North East में 7000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र बनाने के लिए स्वीकृति दी गई है जिसमें केवल त्रिपुरा में 1000 से अधिक आ रहे हैं. जो डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित रोगियों की जांच करने में मदद करेंगे. 

READ MORE: ACTRESS URMILA MATONDKAR को छत्तीसगढ़ आने का मिला न्योता, राजकीय गमछा पहने आई नजर, कहा चित्रकोट वाटरफॉल देखने का भी बड़ा मन है...


संबंधित समाचार