ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक विवाहित ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। विवाहित ने अपने चार साल के बेटे के सामने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं मृतक महिला ने मरने से पहले 4 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा। जिसमे उसने अपनी मौत का जिम्मेदार बीजेपी नेता के बेटे को ठहराते हुए प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए है। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
मेरी मौत का जिम्मेदार लोकेंद्र शेखावत है
सुसाइड नोट में विवाहिता ने लिखा, “मैं वर्षा जादौन फांसी लगा रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार लोकेंद्र शेखावत है। वह मुझे और मेरे बेटे को हत्या की धमकी देता था। शादी के एक साल तक लोकेंद्र मेरे साथ रहा, लेकिन अब वह शादी करने और मेरे साथ रहने से इनकार करता है। वह कहता है कि मेरे पिता बड़े नेता हैं, मंत्री उनके पैर छूते हैं, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। मैं तुम्हारी पूरी ससुराल को खत्म करवा दूंगा।”
मैं तुम्हारी पूरी ससुराल को खत्म करवा दूंगा
यह पूरी घटना हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर, लाइन नंबर 13 की हैं। जहां महिला ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार मृतक महिला और आरोपी एक दूसरे के पड़ोसी थे और एक साल से साथ में थे। इस दौरान महिला लोकेंद्र शेखावत पर शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी। लेकिन लोकेंद्र ने शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया और धमकी देने लगा कि उसके राजनीतिक संबंध हैं, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती। मैं तुम्हारी पूरी ससुराल को खत्म करवा दूंगा।
लोकेंद्र शेखावत अपने परिवार सहित फरार
इधर, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, विवाहिता की शादी 11 साल पहले हुई थी, लेकिन वह लंबे समय से अपने पति से अलग रह रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले लोकेंद्र शेखावत के साथ उसके प्रेम संबंध थे। आरोप है कि लोकेंद्र ने विवाहिता को धमकियां दीं और उसका मानसिक उत्पीड़न किया। घटना के बाद से लोकेंद्र शेखावत अपने परिवार सहित फरार है। वही हजीरा थाना पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।