MP CRIME : मध्यप्रदेश में रिश्तों को तार तार किए जाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मामला चंबल इलाके के ग्वालियर का है। यहां एक रिश्ते में लगने वाले भतीजे ने अपनी बुआ को पहले नशीला पद्धार्थ पिलाकर पूरे रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी की। शादी के बाद भतीजे ने अपनी बुआ को हनीमून पर ले जाने के लिए बुलाया तो बुआ ने मना कर दिया। इसके बाद भतीजे ने ऐसा कांड किया की मामला पुलिस तक पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार बिलौआ पुलिस थाने के अंतर्गत रहने वाली 19 साल की एक छात्रा ने पुलिस में शिकायत की है। छात्रा ने पुलिस में की शिकायत में बताया की 21 मई को जब वह कॉलेज जा रही थी तब रास्ते में उसका रिश्ते में लगने वाला भतीजा मिल गया। उसने उसे कार से कॉलेज छोड़ने की बात कही, जिसके बाद वह कार में सवार हो गई। क्योंकि वह उसका परिचित था।
कार में पिलाया नशीला पद्धार्थ
युवती ने आगे बताया कि कार में बैठने के बाद उसके भतीजे ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को कहा तो उसने जान पहचान होने के नाते कोल्ड ड्रिंक पी ली। इसके बाद उसका सिर भारी होने लगा और वो बेहोश हो गई। युवती ने आगे बताया की जब उसे होश आया तो वो एक शादी हॉल में थी। उसने इस बात का विरोध भी किया। इसके बाद मामल शांत हो गया। आरोप उसे एक घर में ले गया जहां उसके परिजन पहले से मौजूद थे। परिजनों की बातों से उसे पता चला की उसकी शादी हो चुकी है। तब भी वहां उसने शादी का विरोध किया।
युवक ने दी धमकी
युवती ने आगे बताया कि आरोपी के परिजनों से उसने कई बार विरोध किया लेकिन उसे जान से मारने की धमकी दी, जिसके चलते वे डर गई और उनकी बात को मान लिया। युवती का कहना है आरोपी उसे अपने घर ले गया था और उसके परिजनों ने उसे तैयार करके आर्य समाज के मंदिर में ले जाकर शादी करा दी थी। परिजनों और आरोपी ने शादी की फोटो भी ली और वीडियो भी बनाया।
हनीमून के लिए बुलाया
युवती का कहना है कि शादी के बाद आरोपी ने उसे हनीमून के लिए चलने को कहा, लेकिन उसने जाने से मना कर दिया। उसके मना करने की बात पर आरोपी ने उसपर दबाव बनाया, इसके बाद आरोपी ने उसे मंदिर में हुई शादी का वीडियो वायरल करने की बात कही और उसका वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद छात्रा आरोपी की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी युवक फरार है उसकी तलाश की जा रही है।