होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मतदान में कई युवाओं ने लिया हिस्सा, बोले- पहली बार वोट देना हमारे लिए बड़ा ही अच्छा अनुभव रहा

मतदान में कई युवाओं ने लिया हिस्सा, बोले- पहली बार वोट देना हमारे लिए बड़ा ही अच्छा अनुभव रहा

बदनावर। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हो रहा उपचुनाव के लिए मतदान आखिरी पड़ाव की ओर है। इस मतदान में कई युवाओं ने हिस्सा लिया। इसी कड़ी में धार जिले के बदनावर विधानसभा में आज हो रहे उपचुनाव में कई युवा और नए मतदाताओं ने वोट डाले। उन्होंने ने अपने अनुभव साझा किए।

धार जिले के बदनावर विधानसभा का उपचुनाव आज हो रहा है और आज मतदान यहां पर बड़े ही जोश खरोश के साथ चल रहा है। इस उपचुनाव में कई युवा युवतियों और युवकों को मौका मिला है, वोट डालने का। जिन्होंने पहली बार वोट डाला है, उनसे रूबरू होकर हमने चर्चा की तो उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।

कई छात्राओं का नाम पहली बार वोटिंग में आया था उन्होंने inh247 न्यूज़ चैनल को अपने अनुभव साझा किए और बताया कि पहली बार वोट देना हमारे लिए बड़ा ही अच्छा अनुभव रहा है। हमने क्षेत्र के विकास के लिए राष्ट्र के लिए साथ ही युवाओं के उत्थान के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए और छात्राओं को विशेष तौर पर शासकीय नौकरियों में सम्मिलित करने हेतु यह वोट दिया है, जिससे कि आगे देश का भविष्य बने। छात्राओं ने कहा कि- हम पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहती है।


संबंधित समाचार