होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: 10वीं- 12वीं की मई में इस दिन होगी दोबारा परीक्षा, " रुक जाना नहीं योजना " से बचेगा छात्रों का साल

MP NEWS: 10वीं- 12वीं की मई में इस दिन होगी दोबारा परीक्षा, " रुक जाना नहीं योजना " से बचेगा छात्रों का साल

Mp Ruk Jana Nahi Exam Date भोपाल : एमपी बोर्ड द्वारा एक बार फिर 10वीं- 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है। यह परीक्षा फ़ैल हुए छात्रों के लिए आयोजित की गई है। जिससे छात्र अपना साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे। यह परीक्षा " रुक जाना नहीं योजना " के तहत होगी। जिसको लेकर परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी गई है। 

20 मई को होगी परीक्षा 

यह परीक्षा 20 मई 2024 को होगी। फेल स्टूडेंट्स पढ़ाई न छोड़ दे इसलिए इस योजना के तहत परीक्षा दिलाई जाती है। बता दें कि इस साल बोर्ड परीक्षा में भोपाल डिवीजन के 10वीं- 12वीं के 12 हजार 385 बच्चे फेल हुए है। जिसमे 10वीं के 13 हजार 473 और 12 वीं में 7912 बच्चों के नाम शामिल है।  जो परीक्षार्थी इस योजना में सफल होंगे उन्हें आगे शिक्षा जारी रखने का अवसर मिलेगा और उनका पूरा साल भी बच जाएगा। बता दें कि MP Board रुक जाना नहीं योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 

साल 2016 में छात्रों के हित शुरू की गई थी योजना 

मध्यप्रदेश बोर्ड रुक जाना नहीं योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा साल 2016 में छात्रों के हित के लिए जारी किया गया था, इस योजना का मुख्य उदेश्य है की किसी भी छात्र का साल बर्बाद न हो. ऐसे छात्र जो किसी भी कारणवस इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रह गए है , तो सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है. फ़ैल हुए छात्र इस योजना के लिए आवेदन करके दोबारा परीक्षा देकर बोर्ड की परीक्षा को उत्तिंर्ण कर सकते है. इस प्रकार से योजना के माध्यम से छात्र साल में दो बार बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो सकते है। 

दसवीं कक्षा के लिए फीस

एक विषय के लिए – 605 रूपए
दो विषयों के लिए – 1210 रूपए
तीन विषयों के लिए – 1500 रूपए
चार विषयों के लिए – 1760 रूपए
पांच विषयों के लिए – 2010 रूपए
छः विषयों के लिए – 2060 रूपए

दसवीं कक्षा के बीपीएल कार्ड धारकों और पीडब्ल्यूडी के लिए फीस

एक विषय के लिए – 415 रूपए
दो विषयों के लिए – 835 रूपए
तीन विषयों के लिए – 1010 रूपए
चार विषयों के लिए – 1160 रूपए
पांच विषयों के लिए – 1310 रूपए
छः विषयों के लिए – 1360 रूपए

12वीं कक्षा के लिए फीस

एक विषय के लिए – 730 रूपए
दो विषयों के लिए – 1460 रूपए
तीन विषयों के लिए – 1710 रूपए
चार विषयों के लिए – 1960 रूपए
पांच विषयों के लिए – 2210 रूपए
छः विषयों के लिए – 2060 रूपए

12वीं कक्षा के बीपीएल कार्ड धारकों और पीडब्ल्यूडी के लिए फीस

एक विषय के लिए – 500 रूपए
दो विषयों के लिए – 960 रूपए
तीन विषयों के लिए – 1110 रूपए
चार विषयों के लिए – 1260 रूपए
पांच विषयों के लिए – 1410 रूपए
छः विषयों के लिए – 1410 रूपए


संबंधित समाचार