Major League Soccer, Lionel Messi: अर्जेंटीना के प्रमुख फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के पैरों का जादू MCL में भी देखने को मिल रहा है. यह मैच इंटर मियामी की टीम के साथ खेला गया था और उन्होंने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. कल (6 अगस्त) को लीग कप एलिमिनेशन मैच में मेसी ने इंटर मियामी के खिलाफ 5-4 से जीत दिलाकर अहम भूमिका निभाई हैं.
इंटर मियामी और एफसी डलास के बीच में खेले गए एलिमिनेशन मैच में 4-4 से बराबरी पर खत्म हुआ. इस मैच के बाद परिणाम हासिल करने के लिए एक शूटआउट खेला गया. जिसमें इंटर मियामी ने 5-4 से मुकाबले को अपने नाम किया। इस मैच के अंतिम पलों में इंटर मियामी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बराबरी में खत्म हुए कामयाबी हासिल की.
इस मुकाबले के बाद इंटर मियामी की टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार आखरी 8 मिनट में कामयाबी हासिल की. अब इंटर मियामी को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। ब क्वार्टर फाइनल में टीम का मुकाबला 11 अगस्त को ह्यूस्टन डायनेमो या चार्लोट एफसी से होगा.
Read More:मशहूर एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी का हुआ निधन, कपल 16वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने गई थी बैंकॉक