होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IND vs SA 3rd T20: अर्शदीप-हर्षित की घातक गेंदबाज़ी, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर बनाई 2-1 की बढ़त...

IND vs SA 3rd T20: अर्शदीप-हर्षित की घातक गेंदबाज़ी, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर बनाई 2-1 की बढ़त...

India vs South Africa 3rd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त हासिल कर ली। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की सीम-फ्रेंडली पिच पर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा शुरू से अंत तक देखने को मिला। टॉस जीतकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सटीक साबित हुआ। नई गेंद से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

हर्षित ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की तोड़ी कमर:

अर्शदीप की स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ ने टॉप ऑर्डर को संभलने का मौका नहीं दिया, जबकि हर्षित राणा ने अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। नतीजा यह रहा कि साउथ अफ्रीका की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 117 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान ऐडन मारक्रम ने सबसे ज्यादा 61 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। डोनोवन फरेरा ने 20 रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय आक्रमण के सामने बेबस नजर आए। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह शानदार प्रदर्शन, प्लेयर ऑफ द मैच बने वहीं  वरुण चक्रवर्ती – 2 विकेट, कुलदीप यादव – 2 विकेट इसके साथ ही  हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे – 1-1 विकेट लिए हैं.

भारतीय बल्लेबाज़ी लक्ष्य आसान जीत शानदार:  

भारतीय टीम ने 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए  तेजी से शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़कर मैच लगभग भारत की झोली में डाल दिया। अभिषेक शर्मा – 35 रन और शुभमन गिल – 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा ने नाबाद 26 रन बनाकर पारी को संभाला। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 रन जोड़े, जबकि शिवम दुबे ने विजयी चौका लगाकर भारत को 15.5 ओवर में जीत दिला दी।

हार्दिक पांड्या का ऐतिहासिक कारनामा:

इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट लेकर उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही वह अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।इतना ही नहीं, हार्दिक पांड्या भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20I क्रिकेट में 100 विकेट और  1000+ रन दोनों का आंकड़ा पार किया है। यह उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और टीम में अहम भूमिका को दर्शाता है।

अब नजर सीरीज जीत पर:

इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया बाकी बचे मुकाबलों में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।


संबंधित समाचार