रायपुर वनडे में स्लो ओवर रेट के मामले में आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम पर बड़ी कार्रवाई की है। दूसरे वनडे के दौरान टीम इंडिया निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंक पाई, जिसके बाद टीम पर 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। यह वही मुकाबला था, जिसमें भारत ने 358 रन बनाने के बावजूद हार झेली थी।
आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने बताया कि नियमों के तहत हर ओवर की देरी पर खिलाड़ियों की मैच फीस से पांच प्रतिशत राशि काटी जाती है। चूंकि टीम इंडिया दो ओवर पीछे थी, इसलिए कुल 10% पेनल्टी लगाई गई। कप्तान केएल राहुल ने इस गलती को मानते हुए तुरंत जुर्माना स्वीकार कर लिया, जिससे किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
टीम इंडिया का स्लो ओवर रेट हाल के मैचों में लगातार चिंता का कारण बना हुआ है। रांची वनडे में भी टीम को इसी वजह से आखिरी ओवर में एक अतिरिक्त फील्डर को 30 यार्ड सर्कल के अंदर रखना पड़ा था। अब टी20 सीरीज की शुरुआत कटक में होने वाली है, ऐसे में ओवर रेट की चूक भारतीय टीम के लिए और नुकसानदेह साबित हो सकती है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया बेहतर अनुशासन और मजबूत प्रदर्शन के साथ उतरने की तैयारी कर रही है।