होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

PSL 2026 Schedule: आईपीएल से फिर टकराएगी पाकिस्तान सुपर लीग, जानिए पूरी तारीखें और वजह...

PSL 2026 Schedule: आईपीएल से फिर टकराएगी पाकिस्तान सुपर लीग, जानिए पूरी तारीखें और वजह...

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2026 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने PSL के 11वें सीजन की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 26 मार्च 2026 से 3 मई 2026 तक खेला जाएगा। इसके साथ ही एक बार फिर PSL और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की विंडो आपस में टकराने जा रही है। आईपीएल आमतौर पर मार्च के आखिर में शुरू होकर मई के अंत तक चलता है, ऐसे में दोनों लीग्स का एक ही समय पर होना तय माना जा रहा है।

न्यूयॉर्क रोड शो में PCB चेयरमैन ने किया ऐलान:

PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने न्यूयॉर्क में आयोजित PSL रोड शो के दौरान इस शेड्यूल की घोषणा की। उन्होंने स्वीकार किया कि लगातार दूसरी बार PSL को IPL की विंडो में आयोजित किया जा रहा है, जिसका असर खिलाड़ियों की उपलब्धता और पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर पर पड़ेगा। नकवी के अनुसार, PSL को प्राथमिकता देने के लिए पाकिस्तान टीम के कई इंटरनेशनल कमिटमेंट्स में बदलाव किया जाएगा।

पाकिस्तान-बांग्लादेश सीरीज की तारीखों में होगा बदलाव:

PSL 2026 के चलते पाकिस्तान के बांग्लादेश दौरे के शेड्यूल में संशोधन किया जाएगा। यह दौरा मार्च–अप्रैल के बीच प्रस्तावित था, जिसमें शामिल थे, 2 टेस्ट मैच (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत), 3 वनडे इंटरनेशनल, 3 टी20 इंटरनेशनल अब इन मुकाबलों को नई तारीखों पर शिफ्ट किया जाएगा ताकि PSL पर पूरा फोकस रखा जा सके।

पहले फरवरी-मार्च में होती थी PSL:

आमतौर पर PSL के शुरुआती नौ सीजन फरवरी से मार्च के बीच आयोजित किए गए थे। हालांकि, पिछले सीजन में भी टूर्नामेंट की टाइमिंग बदली गई थी क्योंकि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। इस बार विंडो बदलने की वजह अलग है।

T20 वर्ल्ड कप बना शेड्यूल बदलने की वजह:

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) फरवरी–मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन करने जा रही है। इसी कारण PCB ने PSL को मार्च के आखिर से मई की शुरुआत तक कराने का फैसला लिया है।

PSL में जुड़ेंगी दो नई टीमें:

न्यूयॉर्क रोड शो के दौरान मोहसिन नकवी ने PSL के विस्तार को लेकर भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि PSL की दो नई टीमों की नीलामी 8 जनवरी 2026 को होगी, इसके बाद लीग में टीमों की संख्या बढ़ेगी। इससे मुकाबलों में रोमांच और प्रतिस्पर्धा और ज्यादा बढ़ेगी।

PSL का सफर UAE से पाकिस्तान तक:

PSL की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। शुरुआती कुछ सीजन सुरक्षा कारणों से यूएई में आयोजित किए गए थे। बाद में इसे चरणबद्ध तरीके से पाकिस्तान शिफ्ट किया गया और अब यह लीग पूरी तरह पाकिस्तान में ही खेली जाती है। PSL 2026 का शेड्यूल एक बार फिर IPL से सीधा टकराव लेकर आया है। इससे न सिर्फ खिलाड़ियों की उपलब्धता बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट के पूरे इंटरनेशनल कैलेंडर पर असर पड़ना तय है। वहीं, दो नई टीमों की एंट्री से लीग को नया विस्तार और रोमांच मिलने की उम्मीद है।


संबंधित समाचार