होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IPL मिनी ऑक्शन में रिकॉर्डतोड़ बोली, कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

IPL मिनी ऑक्शन में रिकॉर्डतोड़ बोली, कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

IPL के मिनी ऑक्शन में मंगलवार को क्रिकेट जगत ने एक ऐतिहासिक पल देखा। ऑस्ट्रेलिया के युवा और प्रतिभाशाली ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। अबू धाबी में आयोजित इस मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन पर 25.20 करोड़ रुपये की जबरदस्त बोली लगाई।

ग्रीन बने मिनी ऑक्शन की सबसे बड़ी डील

कैमरून ग्रीन इस मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उनकी दमदार बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी को देखते हुए फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें अंततः केकेआर ने बाजी मार ली।

रिकॉर्ड के साथ टूटा पुराना इतिहास

इस बोली के साथ ही कैमरून ग्रीन ने आईपीएल नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम था, जिन्हें पिछले साल केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

सैलरी कैप के चलते मिलेंगे 18 करोड़

हालांकि ग्रीन पर 25.20 करोड़ रुपये की बोली लगी, लेकिन आईपीएल की सैलरी कैप लिमिट के कारण उन्हें व्यक्तिगत रूप से 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। इसके बावजूद यह सौदा उन्हें लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर पहुंचाता है।

रणनीति पर फ्रेंचाइजियों का बढ़ता फोकस

इस मिनी ऑक्शन से यह साफ हो गया है कि फ्रेंचाइजियां अब केवल बड़े नामों के बजाय टीम कॉम्बिनेशन और रणनीतिक संतुलन को प्राथमिकता दे रही हैं। आगे के राउंड में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों पर भी बड़ी बोलियां लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

 


संबंधित समाचार