IND vs SA 5th T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका है, लेकिन यह मैच कई मायनों में बेहद खास है। टीम इंडिया पिछले 13 टी20 सीरीज से अजेय है और यह रिकॉर्ड दांव पर लगा होगा। पिछली बार दक्षिण अफ्रीका ने ही 2023-24 में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज ड्रॉ कराई थी। इसके बाद से भारत ने लगातार 7 द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती हैं।
टी20 सीरीज में बदली कहानी:
टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलने और वनडे में निर्णायक मुकाबले तक भारत को खींचने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम टी20 फॉर्मेट में लय हासिल नहीं कर सकी। लखनऊ में कोहरे की वजह से एक मैच रद्द हुआ, जिससे दक्षिण अफ्रीका की सीरीज जीतने की उम्मीद खत्म हो गई। भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली, लेकिन आखिरी मुकाबला प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का कॉम्बिनेशन तय हो गया, टीम इंडिया इस समय अपने टी20 विश्व कप संयोजन को लगभग अंतिम रूप दे चुकी है। कुछ छोटी-मोटी कमियों को छोड़ दें तो भारतीय टीम संतुलित नजर आ रही है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका अब भी अपने सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन की तलाश में है, जिसका असर पूरी सीरीज में साफ दिखाई दिया।
अहमदाबाद पिच और मौसम रिपोर्ट :
लखनऊ के विपरीत, अहमदाबाद में मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। तापमान: करीब 30 डिग्री सेल्सियस, बारिश या कोहरे की कोई आशंका नहीं है। आईपीएल आंकड़ों के अनुसार, यहां लक्ष्य का बचाव करने वाली टीमों को सफलता मिली है। हालांकि मौजूदा मौसम के चलते पिच का व्यवहार थोड़ा अलग हो सकता है।
मार्को यानसेन बन सकते हैं गेम-चेंजर:
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस दौरे की सबसे बड़ी खोज मार्को यानसेन रहे हैं। उन्होंने बल्ले, गेंद और फील्डिंग तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है। अगर साउथ अफ्रीका आखिरी टी20 जीतता है, तो यानसेन बड़ी वजह साबित हो सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म बनी चिंता:
कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए यह सीरीज व्यक्तिगत रूप से खास नहीं रही। क्योंकि अक्टूबर के बाद से उन्होंने कोई अर्धशतक नहीं लगाया है, 21 पारियों में सिर्फ 239 रन स्ट्राइक रेट: 119.5 से टीम जीत रही है, लेकिन आखिरी मैच में सूर्या एक बड़ी पारी खेलकर आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे।
बुमराह की वापसी, टीम इंडिया में बदलाव संभव:
जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी भारत के लिए बड़ी राहत है। अहमदाबाद उनका होम ग्राउंड है और वे आखिरी टी20 खेल सकते हैं। अक्षर पटेल बीमारी के कारण बाहर हैं, वहीं शुभमन गिल के पैर की उंगली में चोट लगने की वजह से संजू सैमसन को मौका मिलने की संभावना है। अहमदाबाद का यह मुकाबला सिर्फ सीरीज का आखिरी मैच नहीं, बल्कि रिकॉर्ड, आत्मविश्वास और वर्ल्ड कप तैयारी की असली परीक्षा है। भारत जहां अपना अजेय सिलसिला बरकरार रखना चाहेगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका सम्मान बचाने उतरेगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम भी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती है।
भारत की संभावित Playing-11:
1. अभिषेक शर्मा 2. शुभमन गिल / संजू सैमसन 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान) 4. तिलक वर्मा 5. जितेश शर्मा (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. शिवम दुबे 8. हर्षित राणा / वाशिंगटन सुंदर 9. अर्शदीप सिंह 10. जसप्रीत बुमराह 11. वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित Playing-11:
1. क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर) 2. रीज़ा हेंड्रिक्स 3. एडेन मार्करम (कप्तान) 4. डेवाल्ड ब्रेविस 5. डेविड मिलर 6. डोनोवन फरेरा 7. मार्को यानसेन 8. कॉर्बिन बॉश 9. जॉर्ज लिंडे / केशव महाराज / एनरिक नोर्त्जे 10. लुंगी एनगिडी 11. ओटनील बार्टमैन।