अंबिकापुर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ आएंगे. इस दौरान वह मैनपार्ट में विधायक, मंत्री और सांसदों के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे. दोपहर 12 बजे नड्डा अंबिकापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद दोपहर 1 बजे मैनपार्ट के तिब्बती मठ आयोजन स्थल पहुंचेंगे.फिर दोपहर 02:00 बजे से 03:30 बजे तक भाजपा शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा 4 बजे मैनपार्ट से रवाना होंगे, और शाम 5 बजे अंबिकापुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. नड्डा शिविर में विधायक और सांसदों को शासन के कामकाज और बेहतर प्रबंधन कार्य के लिए टिप्स देंगे.
जिला पंचायत के नेताओं की लगेगी क्लास:
जानकारी के मुताबिक सोमवार से तीन दिन तक सीएम विष्णुदेव साय मैनपाट में रहेंगे। 7 जुलाई से 9 जुलाई तक वहां चलने वाले प्रशिक्षण में सरकार के साथ साथ सांसद भी ट्रेनिंग लेंगे। एक दिन जिला पंचायत के नेताओं की लगेगी क्लास भाजपा का ये प्रशिक्षण शिविर 7 से 9 जुलाई तक लगेगा। जहां भाजपा के महापौर से लेकर जिला पंचायत के पदाधिकारी भी ट्रेनिंग लेंगे। तीन दिन के शिविर में 12 सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले दिन तीन सत्र होंगे। वहीं दूसरे दिन राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ट्रेनिंग देंगे। समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेद्र प्रधान, सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश भी शिविर में शामिल होंगे। जहां पर मंत्री, सांसद, विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्रतिनिधियों का होगा सत्र:
नड्डा के साथ मैनपाट में प्रतिनिधियों का भी सत्र होगा। प्रशिक्षण में शामिल होने मंत्री-विधायक व पदाधिकारियों का रविवार रात मैनपाट पहुंचना शुरू हो गया था। देर शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी ट्रेन से अंबिकापुर रवाना हुए। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाट्न भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। समापन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आना तय हुआ है। तीन दिन के शिविर में 12 सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस शिविर के उद्घाटन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी सोमवार 7 जुलाई को विशेष विमान से सुबह 11 बजे अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री वी. सतीश और सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश भी आएंगे। फिर यहां से वे सड़क मार्ग से मैनपाट पहुंचेंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने प्रदेश के ज्यादातर मंत्री, विधायक और सांसद रविवार रात तक पहुंच चुके थे। बताया जाता है कि प्रशिक्षण वर्ग में पहले दिन दो-तीन सत्र ही होंगे।
जिला पंचायत के पदाधिकारी भी लेंगे ट्रेनिंग:
नेताओं की लगेगी क्लास भाजपा का ये प्रशिक्षण शिविर 7 से 9 जुलाई तक लगेगा। जहां भाजपा के महापौर से लेकर जिला पंचायत के पदाधिकारी भी ट्रेनिंग लेंगे। तीन दिन के शिविर में 12 सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले दिन तीन सत्र होंगे। वहीं दूसरे दिन राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ट्रेनिंग देंगे। समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेद्र प्रधान, सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश भी शिविर में शामिल होंगे। जहां पर मंत्री, सांसद, विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
मुख्यमंत्री साय ट्रेन से रवाना:
मैनपाट के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रात्रि 9 बजे अंबिकापुर जाने वाली ट्रेन से रवाना हुए।इस सफर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सुबह अंबिकापुर पहुंच जाएंगे, जहां सुबह 11 बजे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने के बाद उनके साथ ही मैनपाट रवाना होंगे।