होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सीएम साय के नेतृत्व में लिया गया बड़ा निर्णय: उद्योग विभाग को सौंपा जाएगा जशप्योर का ट्रेडमार्क... 

सीएम साय के नेतृत्व में लिया गया बड़ा निर्णय: उद्योग विभाग को सौंपा जाएगा जशप्योर का ट्रेडमार्क... 

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आत्मसात करते हुए एक अहम निर्णय लिया गया है। दरअसल छत्तीसगढ़ के जशपुर की आदिवासी महिलाओं के समूह ने प्राकृतिक वनोपज प्रसंस्करण की तैयार की है, जिसमें विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों का ब्रांड जशप्योर को जशपुर और छत्तीसगढ़ सहित सीमाओं से बाहर निकलकर अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कदमताल करने की तैयारी की है। जशपुर जिले की इस महत्वाकांक्षी महिलाओं के केंद्रित ब्रांड जशप्योर का ट्रेडमार्क अब उद्योग विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। ये ऐतिहासिक निर्णय जशप्योर को संस्थागत ब्रांडिंग,  व्यापक उत्पादन के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने और एक नई दिशा में आगे बढ़ाने के लिए यह निर्णायक कदम उठाया है।

वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया:

20 सितंबर 2024 को नाई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में जशप्योर का स्टॉल सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। स्वस्थ जीवनशैली अपनाने वाले उपभोक्ताओं, पोषण विशेषज्ञों और उद्यमियों ने विशेष रुचि के साथ महुआ और मिलेट से बने उत्पादों की सराहना की। इन उत्पादों में कोई एडिटिव, प्रिजर्वेटिव या स्टेबलाइजर नहीं है, जिससे ये पूरी तरह से प्राकृतिक, सुरक्षित और पोषणयुक्त हैं।

रेयर प्लेनेट के साथ ऐतिहासिक समझौता:

जशप्योर की पहुंच अब देशभर के प्रमुख एयरपोर्ट स्टोर्स तक होगी। रेयर प्लेनेट के साथ हुए समझौते के तहत पहले चरण में पांच एयरपोर्ट्स पर महुआ और अन्य उत्पादों की बिक्री शुरू की जा रही है। यह पहल जशप्योर को राष्ट्रीय उपभोक्ताओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस एमओयू पर हस्ताक्षर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किए गए, जो राज्य के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की प्रतिवद्धता का प्रतीक है।

महिला उद्यमिता को मिल रहा बढ़ावा:

जशप्योर ब्रांड का उद्देश्य केवल व्यापार के साथ आदिवासी महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उन्हें सशक्तिकरण  की ओर आगे बढ़ाने का प्रयास भी है। जिससे महिलाओं को  इस ब्रांड के माध्यम से रोजगार का अवसर मिला है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृद हुई है और वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अवासर हुई है। जशप्योर द्वारा निर्मित हर उत्पाद आदिवासी महिलाओं की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। ये उत्पाद देशभर के विझिन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं, जो बांड की व्यापक पहुँच का प्रमाण है। जशप्योर के सभी उत्पाद पूर्णतः प्राकृतिक हैं। इनमें किसी भी प्रकार के प्रिजर्वेटिव, कृत्रिम रंग या स्वाद का उपयोग नहीं किया जाता है।


संबंधित समाचार