Raju Irani Arrested : अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय ईरानी गैंग के सरदार राजू ईरानी को सूरत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूरत क्राइम ब्रांच ने राजू ईरानी को गिरफ्तार किया। भोपाल पुलिस की टीम सूरत में मौजूद है पुलिस ने सूरत क्राइम ब्रांच के साथ समन्वय किया है। अब निशातपुरा पुलिस सूरत से राजू ईरानी को भोपाल लेकर आएगी।
गिरफ्तारी के साथ ही देशभर में फैले संगठित अपराध नेटवर्क के कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। राजू ईरानी पर अलग-अलग राज्यों में लूट, ठगी और अन्य संगीन अपराधों के 20 से अधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।
सक्रिय थी कई राज्यों की पुलिस
राजू ईरानी की तलाश में भोपाल पुलिस के सहयोग से कई राज्यों की पुलिस टीमें लंबे समय से सक्रिय थीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ईरानी गैंग ने महाराष्ट्र, राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में सुनियोजित तरीके से आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल गैंग से जुड़े अन्य फरार सदस्यों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
ईरानी डेरा अपराधियों का सेफ हाउस
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है था कि भोपाल का ईरानी डेरा अंतरराज्यीय अपराधियों के लिए सेफ हाउस के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार राजू ईरानी पूरे नेटवर्क को नियंत्रित करता था। बाहर से आने वाले बदमाशों को यहीं ठहराया जाता, इलाके की रेकी कराई जाती और वारदात के बाद फरारी तक की पूरी व्यवस्था की जाती थी।
चेन सिस्टम से चलता था गैंग
पुलिस के मुताबिक ईरानी गैंग एक तय चेन सिस्टम पर काम करता था। वारदात से करीब एक महीने पहले बाहरी अपराधियों को भोपाल बुलाया जाता, पुलिस गश्त, टारगेट और इलाकों की बारीकी से निगरानी की जाती। इसके बाद लूट, झपटमारी और ठगी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।
बड़ी कार्रवाई में 32 गिरफ्तार
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भोपाल पुलिस ने विशेष कांबिंग गश्त अभियान के तहत ईरानी डेरे पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान फरार 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें 10 महिलाएं शामिल थीं। ये वे महिलाएं थी जिन्होंने पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की थी। इस कार्रवाई में 150 से अधिक पुलिसकर्मी और क्राइम ब्रांच की टीमें शामिल रहीं।
हथियार और नकली करेंसी जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस ने ईरानी डेरे से पिस्तौल, विदेशी मुद्रा (डॉलर), नकली नोट, महंगी मोटरसाइकिलें, फर्जी नंबर प्लेट और लूट-चोरी में इस्तेमाल किए गए करीब 50 मोबाइल फोन भी बरामद किए थे। राजू ईरानी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में देशभर में फैले अपराध नेटवर्क, गैंग के फाइनेंसर और अन्य फरार आरोपियों को लेकर कई अहम खुलासे हो सकते हैं।