पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम भारत में हुए बैन: माहिरा खान और हनिया सहित कई कलाकार के नाम शामिल... 

पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम भारत में हुए बैन: माहिरा खान और हनिया सहित कई कलाकार के नाम शामिल... 

Instagram account blocked: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्‍या हुई है। जिसके बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख करना शुरू कर दिया है। वहीं इसका असर अब पाकिस्तानी एक्टरों पर शुरू हो गया है। इस कड़ी में पहले तो फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में बैन किया है। इसके अब पाक कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिए गए हैं।

पाक सेलेब्स के इंस्टाग्राम बैन:

जिसमें माहिरा खान, सजल अली, अली जफर, हानिया आमिर, सनम सईद, सजल अली, आयजा खान, इकरा अजीज हुसैन और माया अली सहित अन्य का नाम शामिल है। जिनके हैंडल भारतीय यूजर्स अब नहीं देख पाएंगे। लेकिन द‍िलचस्‍प बात तो ये है कि भारत में अभी राहत फतेह अली खान लेकर फवाद खान तक के अकाउंट्स देखे जा रहे हैं। ऐसे में इस बात को लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस छ‍िड़ गई है। यूजर्स को समझ नहीं आ रहा हैं कि ये क्‍यों हो रहा है? लेकिन अब इन सब को लेकर कुछ फनी कॉमेंट्स भी सामने आए हैं। 

सेलेब्स के फॉलोअर्स में आई गिरावट:

आपको की भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो चुके हैं। जिसके चलते इन सेलेब्स के फॉलोअर्स में भारी गिरावट हुई है, ऐसा इस लिए हुआ है क्योंकि इनके प्रशंसक बड़ी तादाद में भारत में भी हैं। इस लिस्ट में रईस फिल्म में नजर आईं पाक एक्ट्रेस माहिरा खान का नाम भी शामिल हैं। माहिरा खान के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स लगभग 10.9 मिलियन हैं, लेकिन उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में बैन हो गया है। 

इन एक्टर्स का अकाउंट नहीं हुआ ब्लॉक: 

वहीं दूसरी ओर अभी भी कुछ एक्टर्स के अकाउंट यहां पर ब्लॉक नहीं हुए हैं। इस लिस्ट में फवाद खान, गायक आतिफ असलम, मावरा होकेन, युमना जैदी, सबा कमर जमान, राहत फतेह अली खान और मेहविश हयात जैसे आर्टिस्ट्स के अकाउंट्स भारत में नजर आ रहे हैं। जो भारत में अभी ब्लाक नहीं हुए हैं। जिसके चलते भारतीय कलाकार से लेकर उनके सभी  यूजर्स  इसके सभी पोस्ट्स को अभी लाइक और उस पर कमेंट कर रहे हैं। पांच दिन पहले 'हिंदी मीडियम' एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटो की सीरीज पोस्ट अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है। उसे एक्ट्रेस फलक ने लाइक किया है। इसके अलावा उनके कुछ यूजर्स ने फनी कमेंट करते हुए कहा कि 'इंडिया में मैमअकाउंट बैन होने से पहले एक रिप्लाई कर दो' वहीं दूसरे ने खुशी जताते हुए कहा आपका अकाउंट अभी  ब्लॉक नहीं किया है।'
 


संबंधित समाचार