होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Rajinikanth Birthday: रजनीकांत कभी थे बस कंडक्टर, फिर ऐसे बने हीरो, 430 करोड़ रूपए के है मालिक, जानें कैसा रहा उनका सफर

Rajinikanth Birthday: रजनीकांत कभी थे बस कंडक्टर, फिर ऐसे बने हीरो, 430 करोड़ रूपए के है मालिक, जानें कैसा रहा उनका सफर

Rajinikanth 75th birthday : साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करने वाले एक्टर रजनीकांत 12 दिसंबर को 75 साल के हो जायेंगे। रजनीकांत वैसे तो सरल स्वभाव के है। लेकिन उनका लाइफ स्टाइल काफी आलीशान है। रजनीकांत ने साल 1975 में आई फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने बैक तो बैक सुपरहिट फिल्में दी। जिसके चलते आज वो 430 करोड़ रुपये के मालिक बन गए है। 

एक फिल्म के लिए  50 करोड़ रुपये करते है चार्ज 

रजनीकांत को साउथ इंडस्ट्री में ‘थलाइवा’ कह कर सम्मान दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि एक्टर बनने से पहले रजनीकांत बस कंडक्टर थे। जिन्होंने 25 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। ‘थलाइवा’ अभी तक 169 फिल्मों म काम कर चुके है। जिनमे से अधिकतर फिल्मे सुपरहिट रही। एक्टर एक फिल्म का 50 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। 

रजनीकांत चेन्नई के पॉश इलाके पोएस गार्डन में रहते हैं

रजनीकांत चेन्नई के पॉश इलाके पोएस गार्डन में रहते हैं और उनके घर की कीमत 35 करोड़ रुपये है. फोर्ब्स के अनुसार रजनीकांत भारत में अल्लू अर्जुन, थलापति विजय और शाहरुख खान के बाद चौथे सबसे महंगे एक्टर हैं। इसके अलावा रजनीकांत का खुद का एक मैरिज हाल भी है। जिसकी  कीमत 20 करोड़ रुपये है और इसक नाम Raghavendra Mandapam है। रजनीकांत के पास कार कलेक्शन भी शानदार है। उनके पास दो रॉल्स रॉयस मॉडल हैं। रॉल्स रॉयस घोस्ट की कीमत 6 करोड़ रुपये है और दूसरी रॉल्स रॉयस फैंटम की कीमत 16.5 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास 1.77 करोड़ की BMW X5, 2.55 करोड़ की मर्सिडीज बेंज जी वैगन और लैम्बॉर्गिनी उरुस है। उनके पास 6 करोड़ रुपये की Bentley Luminous कार भी है।

रजनीकांत का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड़

रजनीकांत का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड़ है। उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के एक मिडिल क्लास मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता रामोजीराव गायकवाड पुलिस हेड कांस्टेबल थे. रजनीकांत के बचपन में ही उनकी मां जीजाबाई का निधन हो गया था. उनके चार भाई-बहन हैं और वो अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. भले ही रजनीकांत के घर में मराठी बोली जाती थी, लेकिन उनकी पढाई कन्नड़ भाषा में हुई थी। 
 


संबंधित समाचार