होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दर्शकों को भाई कपिल शर्मा की किस-किसको प्यार करूं 2, कपिल सहित इन स्टारकास्ट ने ली इतनी फीस

दर्शकों को भाई कपिल शर्मा की किस-किसको प्यार करूं 2, कपिल सहित इन स्टारकास्ट ने ली इतनी फीस

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 आखिरकार आज रिलीज हो गई है। फिल्म की टाइटल की तरह कपिल इस बार भी दुविधा में फंसे दिखाई दिए कि वह कैसे और किस-किसको प्यार करें। मूवी में कपिल शर्मा के साथ बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट आयशा खान, त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं। जिनकी एक्टिंग को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। 

शुरू से अंत तक फिल्म सिर्फ और सिर्फ KapilSharma का शो

फिल्म को लेकर एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि,“#KKPK2 शुरू से अंत तक सिर्फ और सिर्फ #KapilSharma का शो है. उनकी कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेशन और स्क्रीन प्रेजेंस सब कुछ टॉप क्लास. #ManjotSingh ने भी कई पंचलाइन से फिल्म में जान डाल दी. तीनों हीरोइनें ट्रिधा चौधरी, आयशा खान और पारुल गुलाटी अपनी-अपनी जगह पर परफेक्ट थी.”

2 घंटे 22 मिनट नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट

तो वहीं एक और यूजर ने एक्स पर लिखा, “पूरे 2 घंटे 22 मिनट नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट! कॉमेडी, कन्फ्यूजन और पूरा धमाल. कपिल शर्मा और पूरी कास्ट ने लाजवाब काम किया है. डायरेक्शन भी जबरदस्त!” फिल्म की कहानी की बात करें तो डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी ने एक साथ तीन ट्रैक चलाए हैं, लेकिन फिल्म कहीं भी स्लो नहीं लगती. निर्माण वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन ने किया है. 

कपिल शर्मा ने ली तीन करोड़ रूपए फीस

बता दें कि इस फिल्म के लिए कपिल शर्मा ने तीन करोड़ रूपए फीस ली हैं। जबकि मनजोत सिंह को 50 से 70 लाख फीस दी गई है। इसके साथ ही इस फिल्म के लिए बिग बॉस फेम आयशा खान को 15 से 30 लाख रुपये फीस दी गई हैं। तो वहीं, त्रिधा चौधरी ने फिल्म के लिए 40 से 60 लाख रुपये लिए हैं। वरीना हुसैन ने इस फिल्म के लिए 20 से 25 लाख रुपये लिए हैं। पारुल गुलाटी की बात करें तो इस फिल्म के लिए उन्हें 40 से 60 लाख रुपये मिले हैं।

किस किसको प्यार करूं' का यह सीक्वल पार्ट 

बता दें कि यह फिल्म 2015 में आई फिल्म  'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल है। जिसको अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है, जबकि रत्न जैन, गणेश जैन, अब्बास-मस्तान ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
 


संबंधित समाचार