होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

75वें जन्मदिन पर तिरुपति पहुंचे रजनीकांत: परिवार संग किए भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन...

75वें जन्मदिन पर तिरुपति पहुंचे रजनीकांत: परिवार संग किए भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन...

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने 12 दिसंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के अगले ही दिन, शनिवार को वे अपने पूरे परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित तिरुमला मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर से सामने आए उनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

परिवार संग तिरुपति पहुंचे रजनीकांत

मंदिर दर्शन के दौरान रजनीकांत के साथ उनकी पत्नी लता, बेटियां सौंदर्या और ऐश्वर्या तथा पोते यात्रा और राजा भी मौजूद थे। वायरल वीडियो में रजनीकांत सादगी भरे अंदाज में मंदिर परिसर में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं। दर्शन के बाद उन्होंने बाहर खड़े श्रद्धालुओं की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया और मुस्कुराते हुए पैपराजी के सामने पोज भी दिए। इस दौरान वे सफेद कुर्ता-पायजामा और शॉल में नजर आए।

जन्मदिन पर फैंस ने किया जोरदार सेलिब्रेशन

शुक्रवार को रजनीकांत के 75वें जन्मदिन के मौके पर चेन्नई स्थित उनके आवास के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई प्रशंसक उनके मशहूर फिल्मी किरदारों की वेशभूषा में पहुंचे और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। फैंस ने अपने पसंदीदा अभिनेता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनकी फिल्मों के यादगार किरदारों को याद करते हुए भावुक भी नजर आए।


संबंधित समाचार