Indore Water Tragedy : देश में स्वच्छता के लिए पहचान बना चुके इंदौर शहर में दूषित पानी से फैली बीमारी अब गंभीर संकट का रूप ले चुकी है। भागीरथपुरा क्षेत्र में जहरीले पानी से एक और महिला की मौत हो गई, जिसके बाद इस मामले में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। हालात अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं और कई मरीज अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
किडनी फैल से महिला की मौत
बीते शनिवार की देर शाम 49 वर्षीय सुनीता वर्मा का इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और दूषित पानी से संक्रमण के चलते उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। परिजनों के अनुसार, 7 जनवरी से उनका उपचार चल रहा था, लेकिन हालत में सुधार नहीं हो सका।
ICU में भी मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस समय 12 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, जिनमें से चार की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। डॉक्टरों की विशेष टीम लगातार निगरानी कर रही है, लेकिन बीते कई दिनों से मरीजों की हालत में अपेक्षित सुधार नहीं देखा गया है। एमवाय अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज जारी है।
सामने आए डायरिया के नए मामले
संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। शनिवार को डायरिया के 19 नए मरीज सामने आए, जिनमें से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तक कुल 420 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 379 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 41 लोगों का उपचार अब भी जारी है।
आज सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी रविवार को इस घटना के विरोध में इंदौर में ‘न्याय यात्रा’ निकालने जा रही है। यह यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण और मौन रहेगी, जिसमें किसी भी राजनीतिक झंडे या नारे का उपयोग नहीं किया जाएगा।
यह यात्रा दोपहर 12 बजे बड़ा गणपति चौराहे से शुरू होकर राजवाड़ा पहुंचेगी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा सहित पार्टी के विधायक, पार्षद और विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।